प्लेट में QR स्कैनर रख नेग लेने पहुंची नई बहू, देखते ही ससुराल वालों के उड़ गए होश, वायरल हुआ वीडियो

Viral Video: एक नई बहू की रसोई की रस्म का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखा जा सकता है कि जब वह नई बहू हाथ में एक प्लेट लेकर नेग लेने पहुंची है. ससुराल वाले प्लेट देख कर हैरान हो जाते हैं. आइए जानते हैं क्यों.

By Ankit Anand | July 10, 2025 3:25 PM
an image

Viral Video: डिजिटल इंडिया अब सिर्फ सुनने को नहीं बल्कि देखने को भी मिल रहा है. हिंदू परिवारों में ऐसी रस्म है कि शादी के बाद जब बहू पहली बार ससुराल के रसोई घर में कुछ मीठा जैसे हलवा या मिठाई बनाकर परिवार के सदस्यों को खिलाती है तो बहू को नेग यानी पारंपरिक तोहफा दिया जाता है. इसी रस्म को पूरा करती है एक नई-नई बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आप देखेंगे कि नई बहू का नेग लेने का तरीका थोड़ा अलग है. वीडियो देख कर न सिर्फ आपको हंसी आएगी बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर करेगी कि देश में कुछ ऐसा भी काम हो रहा है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.

काफी हट के है नेग लेने का तरीका 

एक नई बहू की रसोई की रस्म का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चित है. वायरल हो रहे वीडियो में दिखा जा सकता है कि जब वह नई बहू हाथ में एक प्लेट लेकर नेग लेने पहुंची है. ससुराल वाले प्लेट देख कर हैरान हो जाते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि उस प्लेट में केवल नेग के लिए जगह नहीं थी बल्कि उसमें एक क्यूआर कोड मनी स्कैनर भी रखा गया था.

यह नजारा देखकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. किसी ने उसे कैश में नेग दिया तो वहीं एक शख्स ने क्यूआर कोड स्कैन करके अपना पैसे दिए. इस नए और स्मार्ट तरीके को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बहू की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Viral Video: देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by KApil_Mahadev (@kapil__mahadev)

मॉडर्न बहू को देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स 

स्मार्ट बहू वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “यह आइडिया कमाल का है, हमारे भी काम आएगा.” दूसरे ने लिखा, “अब तो समय ही बदल गया है, भाभी को सलाम.” एक तीसरी यूजर का कहना था, “ये आधुनिक बहु है, अकाउंट में घुस के नेग का पैसा लेगी.” चौथे ने मजाक में लिखा, “अब  शादी में भी कन्यादान लिखने वाले के पास यही सिस्टम करना होगा.” इस मजेदार वीडियो पर कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही और वे कमेंट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी लगातार भेज रहे हैं.

तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो

VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!

7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

संबंधित खबर

Garena Free Fire Max: 15 अगस्त को फ्री में मिल रहे धमाकेदार आइटम्स

देशभक्त डाॅगी ने मुंह से पेंट कर बना डाला तिरंगा, दिल जीत लेगा वायरल वीडियो

Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है

Optical Illusion: ‘WOW’ के बीच छिपा है ‘MOM’, क्या आप 10 सेकेंड में ढूंढ सकते हैं?

संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मसाज पार्लर वाले ने बनाया महिला का वीडियो, मच गया बवाल

Viral Video: बंदे ने नदी किनारे खिलाए चिम्पांजी को केले, खुशी इतनी की दे डाला ‘जादू की झप्पी’

Viral Video : ये वीडियो देख कांप जाएंगे आप, डॉल्फिन परिवार की जाइंट मछली ओर्का ने अपनी ट्रेनर को ऐसे निगला

Independence Day 2025 : 14 अगस्त 1947 की रात रांची के पहाड़ी मंदिर में क्या हुआ था, वीडियो में देखें

Next Article

Next Article

Mobile-img
DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version