Viral Video: डिजिटल इंडिया अब सिर्फ सुनने को नहीं बल्कि देखने को भी मिल रहा है. हिंदू परिवारों में ऐसी रस्म है कि शादी के बाद जब बहू पहली बार ससुराल के रसोई घर में कुछ मीठा जैसे हलवा या मिठाई बनाकर परिवार के सदस्यों को खिलाती है तो बहू को नेग यानी पारंपरिक तोहफा दिया जाता है. इसी रस्म को पूरा करती है एक नई-नई बहू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
A post shared by KApil_Mahadev (@kapil__mahadev)
मॉडर्न बहू को देख लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
स्मार्ट बहू वाले इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, “यह आइडिया कमाल का है, हमारे भी काम आएगा.” दूसरे ने लिखा, “अब तो समय ही बदल गया है, भाभी को सलाम.” एक तीसरी यूजर का कहना था, “ये आधुनिक बहु है, अकाउंट में घुस के नेग का पैसा लेगी.” चौथे ने मजाक में लिखा, “अब शादी में भी कन्यादान लिखने वाले के पास यही सिस्टम करना होगा.” इस मजेदार वीडियो पर कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही और वे कमेंट सेक्शन में हंसते हुए इमोजी लगातार भेज रहे हैं.
तरबूज देख नन्हे हाथी के मुंह में आया पानी, महिला के पास ऐसे भागा कि वायरल हो गई क्यूट वीडियो
VIRAL Video: छोटे भाई के लिए कुत्ते से भिड़ा मासूम, वीडियो देख आप भी कहेंगे- भाई हो तो ऐसा!
7 कुत्तों ने अकेले आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ
Garena Free Fire Max: 15 अगस्त को फ्री में मिल रहे धमाकेदार आइटम्स

देशभक्त डाॅगी ने मुंह से पेंट कर बना डाला तिरंगा, दिल जीत लेगा वायरल वीडियो

Viral Video: मॉन्केश ने लिया डॉगेश का इंटरव्यू, टॉपिक वही है जिसपर देशभर में बहस छिड़ी है
