27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की तारीख बढ़ी, UIDAI ने दी जानकारी

Free Aadhaar Update: UIDAI ने एक बार फिर फ्री में आधार अपडेट करने की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले डॉक्यूमेंट के साथ फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून 2025 थी लेकिन अब इसे बढ़ा कर 14 जून 2026 कर दिया गया है. जिन नागरिकों ने अपना आधार 10 साल या उससे पहले से अपडेट नहीं किया उन्हें सलाह दी गई है कि वे अपनी पहचान (PoI) और पते (PoA) से संबंधित डॉक्यूमेंट्स अवश्य अपडेट करवा लें.

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड में डॉक्‍युमेंट्स अपडेट करने की आखरी तारिक को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. पहले डॉक्यूमेंट के साथ फ्री आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून 2025 थी. यह जानकारी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से शेयर की गई है. UIDAI ने बताया कि करोड़ों आधार धारकों के लिए मुफ्त ऑनलाइन डॉक्‍युमेंट्स अपलोड करने की सुविधा को आगे बढ़ा दिया गया है. अब लोग 14 जून 2026 तक बिना किसी शुल्क के अपने डॉक्युमेंट्स अपलोड कर आधार कार्ड में डेमोग्राफिक जानकारी को अपडेट कर सकते हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स को एक साल का अतिरिक्त समय दिया गया है. 

किन लोगों को करवाना चाहिए Aadhaar अपडेट?

सरकार की ओर से आई गाइड लाइन के अनुसार जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक पुराना है, और जिन्होंने इस दौरान एक बार भी अपना आधार अपडेट नहीं कराया है, उन्हें पहचान और पते से जुड़े दस्तावेजों के साथ आधार अपडेट करवाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर उनका आधार कार्ड रद्द भी हो सकता है. जिन बच्चों का ब्लू आधार कार्ड बना हुआ है, उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे 5 से 15 वर्ष की आयु के बीच अपने आधार को अपडेट करा लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता Aadhaar में कितनी बार बदलता है पता और फोन नंबर, जानेगा तो इस दिन तक करा लेगा फ्री में अपडेट

आधार अपडेट के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत?

आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको दो मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी पहला पहचान पत्र और दूसरा पते का प्रमाण. आमतौर पर इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है, लेकिन UIDAI के अनुसार यह सुविधा 14 जून 2026 तक फ्री में उपलब्ध है. पहचान के रूप में आप पैन कार्ड और पते के प्रमाण के लिए वोटर आईडी का उपयोग कर सकते हैं.

फ्री में कैसे करें आधार अपडेट?

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी की मदद से लॉगिन करें.
  • वेबसाइट के ऊपर दाईं ओर दिए गए ‘Document Update’ विकल्प पर क्लिक करें.
  • पहचान प्रमाण (PoI) और पते का प्रमाण (PoA) से संबंधित वैध दस्तावेज JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में (अधिकतम 2MB साइज) अपलोड करें.
  • अंत में अनुरोध सबमिट करें और SMS के जरिए प्राप्त होने वाले अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के माध्यम से अपने अपडेट की स्थिति को ट्रैक करें.

यह भी पढ़ें: कहीं आपका Aadhaar Card कोई और तो नहीं कर रहा इस्तेमाल? इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे लगाएं पता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ट्रंप की व्यापार नीति

ट्रंप के कनाडा से व्यापार वार्ता रद्द करने पर भारत को क्या करना चाहिए?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel