Tech Tips: आज के डिजिटल युग में प्राइवेसी पहले से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है.’प्राइवेट मोड’ फीचर महिलाओं और लड़कियों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, जिससे वे अपनी पर्सनल फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकती हैं.
सीक्रेट फोल्डर की ताकत
प्राइवेट मोड में यूजर्स अपना व्यक्तिगत डेटा एक गुप्त फोल्डर में रख सकते हैं, जो गैलरी या फाइल मैनेजर में नहीं दिखता. इस मोड में फाइलें केवल फिंगरप्रिंट, पिन या पैटर्न लॉक से एक्सेस की जा सकती हैं.
फेक होम स्क्रीन फीचर
कुछ स्मार्टफोन्स एक डुप्लीकेट होम स्क्रीन बनाने की सुविधा देते हैं, जिससे असली डेटा और ऐप्स छिपे रहते हैं. यह फीचर महिलाओं द्वारा विशेष रूप से पसंद किया जाता है क्योंकि इससे उनकी व्यक्तिगत जानकारी को अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है.
सीक्रेट ब्राउजिंग मोड
प्राइवेट मोड इंटरनेट ब्राउजिंग को भी गोपनीय बना देता है, जिससे कोई हिस्ट्री या कुकीज सेव नहीं होती. कई लड़कियां इसका उपयोग पर्सनल रिसर्च या सोशल मीडिया सर्च के लिए करती हैं.
निजी ऐप्स को छुपाने की सुविधा
इस फीचर से यूजर कुछ ऐप्स को पूरी तरह फोन से गायब कर सकते हैं. ये ऐप्स केवल प्राइवेट मोड ऑन होने पर दिखाई देते हैं, जिससे पर्सनल चैट्स और डेटा सुरक्षित रहता है.
डबल प्रोफाइल का ऑप्शन
Samsung जैसी कंपनियां Secure Folder फीचर देती हैं, जिससे दो अलग-अलग प्रोफाइल बनायी जा सकती हैं. यह सुविधा उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होती है जो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा को अलग रखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: App Uninstall करने के बाद भी नहीं छोड़ते पीछा! चोरी-छिपे एक्सेस करते हैं डेटा, ऐसे लगाएं इन पर ब्रेक
यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं
टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
Optical Illusion: सुबह से शाम हो जाएगा फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे रंगरेज की भीड़ में रंगतेज, दम है तो ट्राइ कर लें
ChatGPT पर शेयर कर दी पर्सनल डिटेल्स? कोई पढ़ ले उससे पहले डिलीट कर दें चैट हिस्ट्री, जानें आसान तरीका
Flipkart Big Billion Days Sale 2025: ₹10,000 से कम में मिल रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स
ये 5 प्रिंटर्स घर के लिए हैं बेस्ट, स्कैनिंग-कॉपी और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ धड़ाधड़ प्रिंटिंग