Samsung ने अपने बहुप्रतीक्षित Galaxy Unpacked 2025 इवेंट की घोषणा कर दी है, जो 9 जुलाई 2025 को ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा. इस बार का थीम है “The Ultra Experience is Ready to Unfold”, जो इशारा करता है कि कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइसेज की नई Ultra सीरीज पेश करने जा रही है.
इवेंट में Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7, और Fold 7 Ultra जैसे डिवाइसेज के लॉन्च की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Fold 7 Ultra अब तक का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन होगा, जिसमें AI-पावर्ड कैमरा, बेहतर डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ जैसे फीचर्स होंगे.
Samsung का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे Samsung की वेबसाइट, YouTube चैनल और Newsroom पर देखा जा सकेगा.
Apple का अगला कमाल, iPhone 17 सीरीज में मिलेंगे ये 5 जबरदस्त अपडेट
Flipkart पर लूट लो ऑफर, Galaxy A35 5G मिल रहा ₹13,000 सस्ता
क्या उम्मीद करें:
Galaxy Z Fold 7: बड़ा इनर डिस्प्ले और बेहतर कैमरा
Galaxy Z Flip 7: नया क्लैमशेल डिजाइन और बड़ा कवर डिस्प्ले
Fold 7 Ultra: AI इंटीग्रेशन के साथ प्रीमियम फोल्डेबल अनुभव.
Samsung का यह इवेंट न केवल फोल्डेबल टेक्नोलॉजी में एक नया अध्याय शुरू करेगा, बल्कि Galaxy AI के साथ स्मार्टफोन यूजर एक्सपीरियंस को भी एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा.
यह भी पढ़ें: 58,750 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16 Pro, यहां है धाकड़ डील, लगाएं मौके पर चौका
यह भी पढ़ें: कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता