FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका
Ration Card e-KYC: अब राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराना जरूरी हो गया है ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. आप अपने मोबाइल से घर बैठे Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप की मदद से e-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आधार नंबर दर्ज करें, कैप्चा भरें और ओटीपी डालकर फेस ऑथेंटिकेशन करें.
By Ankit Anand | July 6, 2025 1:42 PM
Ration Card e-KYC: भारत सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत करोड़ों लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता या मुफ्त राशन देती है. यह कार्ड केवल खाद्य सुरक्षा का माध्यम नहीं, बल्कि एक अहम पहचान पत्र भी है. अब सरकार ने सुनिश्चित किया है कि इस योजना का लाभ सही लोगों को ही मिल सके. इसके लिए सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है.
नियमों के अनुसार, हर पांच साल में राशन कार्ड की e-KYC कराना जरूरी होता है. बहुत से लोगों ने पिछली बार 2013 में यह प्रक्रिया पूरी की थी, इसलिए अब अब इससे दोबारा अपडेट करवाना जरूरी हो गया है. अच्छी बात यह है कि अब आप यह घर बैठे ऑनलाइन ही अपने राशन कार्ड की e-KYC पूरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है सबसे आसान तरीका.