POCO M8 5G: भारत में धमाकेदार एंट्री की तैयारी, लीक से खुला बड़ा राज

Poco M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा. 50MP कैमरा, Snapdragon 6 Gen 3, 120Hz डिस्प्ले और 5520mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ यह Flipkart पर उपलब्ध होगा. कीमत का खुलासा जल्द.

By Rajeev Kumar | January 1, 2026 2:42 PM

POCO M8 5G: भारत का स्मार्टफोन बाजार नये साल की शुरुआत में एक और धमाकेदार लॉन्च देखने वाला है. Poco अपनी M-सीरीज का अगला स्मार्टफोन POCO M8 5G भारत में पेश करने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो चुके हैं, जिससे टेक प्रेमियों में उत्सुकता और बढ़ गई है.

लॉन्च डेट और उपलब्धता

Poco ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि POCO M8 5G भारत में 8 जनवरी दोपहर 12 बजे लॉन्चहोगा. यह स्मार्टफोन Flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध रहेगा. प्लैटफॉर्म पर इसका डेडिकेटेड प्रोडक्ट पेज लाइव हो चुका है, जिसमें फोन की झलक और कुछ फीचर्स की पुष्टि की गई है.

कैमरा सेटअप और डिजाइन

कंपनी ने कन्फर्म किया है कि फोन में 50MP कैमरा सिस्टम दिया जाएगा. रियर कैमरा मॉड्यूल सेंटर में रखा गया है, जिसमें दो सेंसर और LED फ्लैश स्क्वायर शेप वाले मॉड्यूल में फिट हैं. फोन का वजन करीब 178 ग्राम और मोटाई सिर्फ 7.35mm होगी, जिससे यह स्लिम और हल्का लगेगा.

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.77-इंच डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. स्क्रीन में Corning Glass Protection मिलने की उम्मीद है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 3 प्रॉसेसर दिया जा सकता है. स्टोरेज ऑप्शन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज तक का सपोर्ट मिलेगा.

बैटरी और चार्जिंग

अगर यह Redmi Note 15 5G जैसा हार्डवेयर शेयर करता है, तो इसमें 5520mAh बैटरी मिल सकती है. चार्जिंग के लिए 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट होने की संभावना है. यह बैटरी बैकअप लंबे समय तक गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त होगा.

कीमत और तुलना

Poco ने अभी तक भारत में POCO M8 5G की कीमत का खुलासा नहीं किया है. तुलना के लिए, Redmi Note 15 5G ग्लोबल मार्केट में लगभग ₹30,000 से शुरू होता है. वहीं, Poco का पिछला मॉडल POCO M75 G भारत में ₹9,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. उम्मीद है कि M8 5G को बजट-फ्रेंडली सेगमेंट में रखा जाएगा ताकि यह युवाओं को आकर्षित कर सके.

यह भी पढ़ें: Oppo Reno 15 Series Review: दमदार कैमरा और पावरफुल बैटरी, सीरीज में जानिए कौन सा बेहतर?

यह भी पढ़ें: Realme से लेकर Oppo तक, जबरदस्त कैमरा के साथ जनवरी में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन्स