VIDEO: OpenAI ने पेश किया ChatGPT जैसा नया AI मॉडल Sora, टेक्स्ट से बना देगा वीडियो

Sora: ओपनएआई का सोरा मॉडल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से हाई-डेफिनिशन वीडियो तैयार करने में सक्षम है. बता दें कि गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक दिग्गज पहले ही इस तरह के टूल को पेश कर चुके हैं, लेकिन दावा है कि ओपनएआई क्वालिटी के मामले में इनसे कहीं आगे हैं.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 26, 2024 1:27 PM
an image
OpenAI ने पेश किया ChatGPT जैसा नया AI मॉडल Sora, टेक्स्ट से बना देगा वीडियो #sora #chatgpt #openai

What Is OpenAI Sora ?

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने एक नया एआई मॉडल सोरा (AI Model Sora) लॉन्च किया है. कंपनी ने ChatGPT, Dall-E के बाद अब Sora को पेश किया है. इस प्लैटफॉर्म पर वीडियो जेनरेट करने के लिए आपको केवल टेक्स्ट लिखना होगा. टेक्स्ट लिखने के कुछ ही समय में यह प्लैटफॉर्म आपके लिए वीडियो जेनरेट कर सकता है.

जटिल वीडियो जेनरेट करने में सक्षम

ओपनएआई का सोरा मॉडल (OpenAI Sora Model) टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से हाई-डेफिनिशन वीडियो तैयार करने में सक्षम है. यह कमांड के आधार पर यह समझता है कि भौतिक दुनिया में वे चीजें किस रूप में मौजूद हैं. ओपनएआई कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि सोरा कई कैरेक्टर्स, विशेष प्रकार की गति, विषय और बैकग्राउंड के सटीक विवरण के साथ जटिल दृश्य जेनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि गूगल और मेटा जैसे बड़े टेक दिग्गज पहले ही इस तरह के टूल को पेश कर चुके हैं, लेकिन दावा है कि ओपनएआई क्वालिटी के मामले में इनसे कहीं आगे हैं.

Also Watch: VIDEO: ट्रेन की लाइव लोकेशन बिना इंटरनेट के जानें, फोन में कर लें ये छोटा सा जुगाड़

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version