OnePlus Nord 5 vs Poco F7: एक दाम में ज्यादा धाकड़ कौन? किसे खरीदना है स्मार्ट चॉइस!

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: OnePlus और POCO दोनों ही कंपनी एक ही कीमत पर प्रीमियम स्मार्टफोन्स ऑफर कर रही है. दोनों के फीचर्स भी लगभग एक है. लेकिन दोनों में 19-20 का फर्क भी है. ऐसे में खरीदने से पहले यहां जानिए आखिर दोनों स्मार्टफोन्स में से कौन सा आपके लिए रहेगा बेस्ट ऑप्शन.

By Shivani Shah | July 9, 2025 9:00 AM
OnePlus Nord 5 vs Poco F7: एक दाम में ज्यादा धाकड़ कौन? किसे खरीदना है स्मार्ट चॉइस!

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: चाइनीज टेक कंपनी OnePlus ने 8 जुलाई को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 लॉन्च किया है. कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन को मिड बजट में लॉन्च किया है. वहीं, हाल ही में POCO ने भी अपना नया मॉडल POCO F7 लॉन्च किया है. OnePlus और POCO दोनों ही कंपनी के स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन और AI फीचर्स से लैस है. ऐसे में अगर आप OnePlus या POCO के स्मार्टफोन्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां पहले जान लीजिए कि कौन सा फोन ज्यादा फीचर्स दे रहा है और एक ही बजट रेंज में किसे खरीदना बेस्ट रहेगा. यहां हम आपको OnePlus Nord 5 और POCO F7 के बीच कंपेरिजन करके बताएंगे.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: कीमत

दोनों ही प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमत कि बात करें तो दोनों ही ब्रांड एक ही प्राइस रेंज में आते हैं. लेकिन थोड़े अलग कॉन्फ़िगरेशन के साथ. OnePlus Nord 5 तीन वेरिएंट्स 8GB+128GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB ऑप्शन हैं. जिसकी कीमत 31,999 रुपये, 34,999 रुपये और 37,999 रुपये है. इस मॉडल में ड्राई आइस, मार्बल सैंड्स और फैंटम ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है. 9 जुलाई 12 बजे से OnePlus Nord 5 की सेल ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

वहीं, POCO F7 दो ही वेरिएंट 12GB+256GB और 12GB+512GB में आता है. जिसकी कीमत 31,999 रुपये और 33,999 रुपये है. इस मॉडल में साइबर सिल्वर एडिशन, फ्रॉस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन शामिल है. फ्लिपकार्ट पर इस मॉडल को खरीदा जा सकता है.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: डिस्प्ले

OnePlus Nord 5 और POCO F7 दोनों ही स्मार्टफोन में 6.83 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. लेकिन दोनों ही मॉडल के स्क्रीन क्वालिटी में बहुत अंतर है. OnePlus Nord 5 में 144Hz तक का रिफ्रेश रेट, 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ एक स्मूद यूजर इंटरफेस मिलता है. वहीं, POCO F7 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ सर्टिफिकेशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ क्लास-लीडिंग 3200nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. हालांकि, टिकाऊपण के मामले में OnePlus Nord 5 POCO F7 से हल्का है. OnePlus में सिर्फ IP65 रेटिंग है और इसका वजन बस 211 ग्राम है. जबकि POCO F7 OnePlus से ज्यादा मजबूत है. इसमें मेटल फ्रेम, ग्लास बैक और IP66, IP68, IP69 जैसे ट्रिपल IP रेटिंग है, जो इसे ज्यादा टिकाऊ बनाते हैं.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: प्रोसेसर

OnePlus Nord 5 और POCO F7 दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s प्रोसेसर पर चलते हैं. लेकिन दोनों में जेनरेशन का फर्क है. OnePlus Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 है जबकि Poco F7 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 है. हालांकि, मल्टीटास्किंग और स्टोरेज स्पीड के लिए दोनों ही मॉडल LPDDR5X रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आते हैं. ऑपरेटिंग सिस्टम कि बात करें तो OnePlus Nord 5 Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करता है जबकि Poco F7 Xiaomi के कस्टम Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर काम करता है. वहीं, Poco F7 OnePlus की तुलना में चार साल का Android अपडेट और 6 साल के लिए सिक्योरिटी पैच ऑफर कर रहा है.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7: कैमरा

स्मार्टफोन में लोग सबसे ज्यादा कैमरा क्वालिटी चेक करते हैं. अगर फोन का कैमरा बढ़िया न हो तो फिर सारा मजा किरकिरा हो जाता है. ऐसे में दोनों मॉडल्स में मिल रहे कैमरा सेटअप कि बात करें तो दोनों स्मार्टफोन्स में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप है. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. लेकिन सेंसर और फ्रंट कैमरे में बहुत अंतर है. OnePlus Nord 5 में जहां OIS सपोर्ट के साथ Sony LYT-700 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस है. वहीं, सेल्फी के लिए हाई-रिज़ॉल्यूशन 50MP सैमसंग ISOCELL JN5 सेंसर का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

POCO के कैमरा सपेक्स कि बात करें तो, इस मॉडल में भी Sony IMX882 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा है और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस है. लेकिन फ्रंट कैमरे में यह मॉडल OnePlus को टक्कर नहीं दे पाया. इस मॉडल में सेल्फी के लिए सिर्फ 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7 : बैटरी

कैमरे के बाद बारी आती है बैटर की. आज के समय में बड़ी बैटरी वाले फोन की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में OnePlus Nord 5 और POCO F7 की बैटरी कि बात करें तो इसमें POCO ने OnePlus को मात दे दी है. Poco F7 में 7550mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है. जबकि OnePlus Nord 5 में 6800mAh की ही बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरVOOC चार्जिंग के साथ आती है. वहीं, गेमिंग फीचर्स कि बात करें तो POCO F7 में कंपनी ने गेमर्स के लिए हेवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए 3D IceLoop कूलिंग सिस्टम और AI बेस्ड थर्मल रेगुलेशन जैसे फीचर दिए गए हैं जबकि OnePlus में इस तरह के फीचर के बारे में नहीं बताया गया है.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7 : कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के मामले में, OnePlus Nord 5 और POCO F7 दोनों ही 5G, NFC, GPS और USB टाइप-C जैसे एडवांस स्टैंडर्डस को सपोर्ट करते हैं. लेकिन कनेक्टिविटी के मामले में भी Poco OnePlus से थोड़ा आगे है. Poco F7 अपने यूजर्स को Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ 6.0 जैसे फीचर्स ऑफर कर रहा है जबकि Nord 5 में सिर्फ Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5.4 की सुविधा है. हालांकि, OnePlus में IR ब्लास्टर और Programmable Plus Key है, जो कस्टमाइज़ेबिलिटी और सुविधा का एक स्तर जोड़ता है.

OnePlus Nord 5 vs Poco F7 : फैसला

देखा जाए तो OnePlus Nord 5 और POCO F7 दोनों ही स्मार्टफोन 40,000 रुपये से कम बजट रेंज में बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन यूजर्स को ऑफर कर रहे हैं. OnePlus Nord 5 में जहां हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन, बड़ा फ्रंट कैमरा, Plus Key और IR ब्लास्टर जैसी अनोखी हार्डवेयर सुविधाएं हैं, वहीं POCO F7 5G में दमदार चिपसेट, ज्यादा टिकाऊ डिस्प्ले, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट, बढ़िया एडवांस AI फीचर्स और दमदार चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी है. ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी जरूरत के हिसाब से किस फोन को खरीदना चाहेंगे. अगर आप सेल्फी लवर हैं और बढ़िया फ्रंट कैमरा चाहते हैं तो फिर आपके लिए OnePlus Nord 5 बेस्ट रहेगा. लेकिन आप एक गेमर हैं और हेवी गेम खेलते हैं और मल्टीटास्किंग के लिए दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी चाहिए तो फिर आपके लिए Poco F7 बेहतर रहेगा.

POCO F7 Review: 30 हजार के बजट में कितना Satisfying है POCO का ये नया फोन?

OnePlus Nord 5 Vs Nord CE 5: 7 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने पर क्या है बड़ा फर्क?