मुकेश अंबानी की जियो का बड़ा धमाका- तीन महीने तक फ्री चलेगा JioHotstar, क्या आपको मिलेगा फायदा?

Jio ने अपना धमाकेदार Unlimited Offer बढ़ा दिया है. जानिए किन यूज़र्स को मिलेगा 3 महीने का फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन और कैसे करें रिचार्ज.

By Rajeev Kumar | May 15, 2025 5:30 PM

क्रिकेट प्रेमियों और OTT दर्शकों के लिए रिलायंस जियो ने एक बार फिर खुशखबरी दी है. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली इस टेलीकॉम कंपनी ने Jio Unlimited Offer 2025 को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यह ऑफर अब IPL 2025 के फाइनल तक वैलिड रहेगा. इस शानदार ऑफर के तहत Jio यूजर्स को 3 महीने तक JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है – वो भी सिर्फ ₹299 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर. कंपनी ने यह ऑफर 17 मार्च को पेश किया था, और बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी अवधि बढ़ा दी गई है.

JioHotstar: कौन ले सकता है इस ऑफर का फायदा?

Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं.

यूजर को कम से कम ₹299 का रिचार्ज कराना होगा या फिर कोई भी 1.5GB/day वाला डेटा प्लान चुनना होगा.

हालांकि, JioPhone और JioBharat यूजर्स इस ऑफर का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Jio unlimited offer 2025

JioHotstar: कितने समय के लिए मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन?

अगर आपने 28 दिन वाला प्लान एक्टिव किया है, तो आपको 1 महीने का JioHotstarसब्सक्रिप्शन मिलेगा.

56 दिन वाले प्लान पर यह अवधि 2 महीने हो जाएगी.

और यदि आपने ₹299 से ऊपर का 84 दिन या इससे अधिक वैलिडिटी वाला प्लान लिया है, तो मिलेंगे पूरे 3 महीने तक फ्री JioHotstar.

JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स के लिए भी ऑफर

इस ऑफर का लाभ केवल मोबाइल यूजर्स तक सीमित नहीं है. अगर आप JioFiber या Jio AirFiber का नया प्लान लेते हैं, तो भी आपको 50 दिन तक JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा.

इस IPL सीजन में अगर आप भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के मैच का आनंद लेना चाहते हैं, तो Jio का ये ऑफर मिस ना करें.

यह भी पढ़ें: JIO Fiber हुआ JIO Home, मिलेगी 1Gbps तक की हाई स्पीड, इन्हें मिलेगा Free सर्विस

यह भी पढ़ें: Jio का बिना डेटा वाला प्लान में मिलेगा 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, कीमत मात्र इतनी

Next Article

Exit mobile version