रियल मनी गेमिंग यूनिकॉर्न्स को लगा झटका, ड्रीम11 समेत चार स्टार्टअप्स सूची से बाहर

Real Money Gaming Unicorns: भारत सरकार के नए ऑनलाइन गेमिंग कानून के बाद ड्रीम11, MPL समेत चार प्रमुख RMG स्टार्टअप्स ने यूनिकॉर्न का दर्जा खो दिया. जानिए कौन-कौन हुए प्रभावित और किसे मिला फायदा

By Rajeev Kumar | September 11, 2025 7:43 PM

Real Money Gaming Unicorns: भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन मनी गेमिंग (RMG) को नियंत्रित करने के लिए नया कानून लागू किए जाने के बाद देश की प्रमुख रियल मनी गेमिंग (Real Money Games) कंपनियों को बड़ा झटका लगा है. ड्रीम11 (Dream11), गेम्स24×7 (Games24X7), गेम्सक्राफ्ट (Gameskraft) और मोबाइल प्रीमियर लीग (Mobile Premiere League , MPL) जैसे दिग्गज स्टार्टअप्स ने यूनिकॉर्न का दर्जा खो दिया है.

कानून का असर: यूनिकॉर्न से बाहर हुए दिग्गज

ASK प्राइवेट वेल्थ हुरुन इंडिया यूनिकॉर्न एंड फ्यूचर यूनिकॉर्न रिपोर्ट 2025 के अनुसार, सरकार के नए कानून ने इन कंपनियों के मूल्यांकन को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

  • ड्रीम11: 26 करोड़ उपयोगकर्ता
  • गेम्स24×7: 12 करोड़
  • गेम्सक्राफ्ट: 3 करोड़
  • MPL: 9 करोड़

इन कंपनियों को अब विज्ञापन और फंडिंग पर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनकी ग्रोथ धीमी हो गई है.

नया कानून: क्या बदला?

पिछले महीने संसद द्वारा पारित विधेयक में पैसे के जरिए खेले जाने वाले सभी ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाया गया है.

  • ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को बढ़ावा
  • मनी गेम्स के विज्ञापन पर रोक
  • बैंकों को फंड ट्रांसफर से प्रतिबंधित किया गया

इससे निवेशकों का भरोसा डगमगाया है और कंपनियों को भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजन बंद करना पड़ा है.

नए यूनिकॉर्न्स की एंट्री

हालांकि RMG सेक्टर में गिरावट आई है, लेकिन भारत में यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. 2025 में शामिल हुए 11 नए यूनिकॉर्न्स: AI.Tech, Navi Technologies, Vivriti Capital, Veritas Finance, Rapido, Netradyne, Jumbotail, Darwinbox, MoneyView, Juspay, Drools

सबसे मूल्यवान स्टार्टअप्स

  • Zerodha: $8.2 अरब
  • Razorpay और Lenskart: $7.5 अरब

यह भी पढ़ें: Dream11, WinZO, My11Circle जैसे ऐप्स होंगे बैन? ऑनलाइन गेमिंग पर रोक लगाने की सरकार ने कर ली तैयारी

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने