22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

Windows 11 का बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस, Microsoft ला रही AI Powered फीचर्स

Windows 11 AI Features: माइक्रोसॉफ्ट कंपनी 21 मार्च के लिए अपने न्यू एरा ऑफ वर्क इवेंट (New Era of Work) के लिए खास योजना बना कर उसपर काम कर रही है.

Microsoft Windows 11 AI Features: तकनीक की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दखल बढ़ती जा रही है और यह बात स्मार्ट डिवाइस बनाने वाली कंपनियां बखूबी जान – समझ रही हैं. यही वजह है कि ये सभी अपनी डिवाइस में AI से लैस फीचर्स को इंटीग्रेट करने लगी हैं. अब टॉप टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 यूजर्स के लिए एआई फीचर्स लेकर आ रही है.

Generative Erase : माइक्रोसॉफ्ट के फोटो ऐप को मिला नया AI टूल, फोटो का कोई हिस्सा हटाना होगा आसान

Windows 11 यूजर्स के लिए आ रहे AI फीचर्स

माइक्रोसॉफ्ट आगामी 21 मार्च को अपना न्यू एरा ऑफ वर्क (New Era of Work) इवेंट आयोजित करने जा रही है. ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है कि इस डिजिटल इवेंट के दौरान माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, नये सर्फेस लैपटॉप और दूसरे डिवाइस के लिए एआई फीचर्स काे लॉन्च कर सकती है. इस इवेंट के लिए कंपनी ने 21 मार्च 2024 को भारतीय समयानुसार पूर्वाह्न 10:30 बजे का समय तय किया है.

Microsoft हटाने जा रहा Windows से यह ऐप्लिकेशन, 28 सालों से पीसी यूजर्स कर रहे इस्तेमाल

अब तो जो पता लगा है

माइक्रोसॉफ्ट के आगामी न्यू एरा ऑफ वर्क इवेंट को लेकर सामने आये वेबपेज से यह पता लगा है कि टेक दिग्गज कंपनी अपने कोपायलट, विंडोज और सरफेस के साथ अपने इकोसिस्टम में एआई स्केलिंग में मॉडर्न इंफो के लिए यहां ट्यून कर सकती है. हालांकि, इसकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी आनी बाकी है. वहीं, उम्मीद है कि इंटेल हार्डवेयर के लिए रिलीज टाइमलाइन अप्रैल हो सकती है, तो वहीं जून में आर्म हार्डवेयर के लिए ये फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel