14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16GB रैम वाला सबसे सस्ता फोन ला रही यह देसी कंपनी, सारे फीचर्स टकाटक

Lava Blaze AMOLED 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में दस्तक दे सकता है. कंपनी की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर इसका प्रमोशनल पेज लाइव हो गया है, जिससे डिवाइस के प्रमुख फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है. आइए नजर डालते हैं फीचर्स पर.

Lava Blaze AMOLED 5G: लावा ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze AMOLED 5G पेश किया है. कंपनी की अधिकारिक इंडिया साइट पर फोन का प्रमोशनल पेज देखा गया है. यह डिवाइस उन किफायती स्मार्टफोन्स में शामिल है जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. यह फोन तीन रैम विकल्पों 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी में उपलब्ध है.

इसके अलावा, इसमें 8 जीबी तक की वर्चुअल रैम का विकल्प भी दिया गया है, जिससे कुल रैम क्षमता बढ़कर 16 जीबी तक हो जाती है. कंपनी ने फोन के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है, जिनमें कर्ल्ड-एज पैनल, Dimensity चिप और बड़ी बैटरी शामिल हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन की फीचर्स के बारे में.

Lava Blaze AMOLED 5G के फीचर्स 

यह फोन 6.67-इंच फुल HD+ 3D कर्ल्ड-एज एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है और रिफ्रेश रेट 120Hz है. Blaze AMOLED 5G भारत में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लॉन्च होगा. यह फोन Android 14 बेस्ड पर चलाता है. यह तीन रैम वैरिएंट में उपलब्ध होगा 4GB, 6GB और 8GB सभी 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे. ये वैरिएंट क्रमशः 4GB, 6GB और 8GB वर्चुअल RAM से लैस हैं. 

इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का Sony सेंसर और LED फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया गया है. वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है, जिससे बेहतर सेल्फी ली जा सकती है. डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो USB Type-C पोर्ट के जरिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Lava Blaze AMOLED 5G  की कीमत 

Lava Blaze AMOLED 5G स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे और स्टारलाइट पर्पल रंगों में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी कीमत और लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ताश के पत्तों की तरह ढह गई Motorola Edge 50 Fusion की कीमत, डिस्काउंट के बाद जानें नई कीमत

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub