Bitchat: ट्विटर वाले जैक डोर्सी लाये ऐसा मैसेजिंग ऐप, जो बिना इंटरनेट के चलेगा
Jack Dorsey BitChat App: ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने Bitchat नाम से एक नया ऑफलाइन मैसेजिंग ऐप (Offline Messaging App) लॉन्च किया है, जो बिना इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क के भी काम करता है. आइए इसकी खासियतें जानते हैं:

Jack Dorsey BitChat App: ट्विटर (अब X) के सह-संस्थापक और ब्लॉक कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी ने एक नया मैसेजिंग ऐप ‘Bitchat’ लॉन्च किया है, जो पूरी तरह से ऑफलाइन काम करता है. यह ऐप इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क की आवश्यकता के बिना ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग के जरिए संदेश भेजने की सुविधा देता है.
डोर्सी ने इसे एक “वीकेंड प्रोजेक्ट” बताया है, जिसका उद्देश्य ब्लूटूथ मेश नेटवर्क, स्टोर एंड फॉरवर्ड मॉडल और एन्क्रिप्शन तकनीकों को समझना था. ‘Bitchat’ ऐप में यूजर्स को न तो फोन नंबर की जरूरत है और न ही किसी अकाउंट की. यह ऐप पूरी तरह से डिवाइस-टू-डिवाइस कम्युनिकेशन पर आधारित है.
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह नेटवर्क ब्लैकआउट, आपातकालीन परिस्थितियों या इंटरनेट सेंसरशिप के दौरान भी काम करता है. संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं और एक निर्धारित समय के बाद अपने आप डिवाइस से हट जाते हैं.
‘Bitchat’ में ग्रुप चैट, पासवर्ड-प्रोटेक्टेड रूम्स और स्टोर-एंड-फॉरवर्ड जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. यह ऐप फिलहाल Apple Test Flight पर बीटा वर्जन में उपलब्ध है, जहां इसके सभी 10,000 स्लॉट्स कुछ ही समय में भर गए. डोर्सी का यह कदम डिजिटल फ्रीडम और डीसेंट्रलाइजेशन की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है.
ब्लूटूथ मेश नेटवर्किंग क्या है? (What Is Bluetooth Mesh Networking in Hindi)
ब्लूटूथमेश नेटवर्किंग एक वायरलेस तकनीक है, जिसमें कई डिवाइस मिलकर एक डीसेंट्रलाइज्ड नेटवर्क बनाते हैं. इसमें हर डिवाइस “नोड” की तरह कार्य करती है और संदेश एक नोड से दूसरे तक मल्टी-हॉप तरीके से पहुंचते हैं. यह तकनीक बिना इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क के काम करती है. स्टोर-एंड-फॉरवर्ड फीचर संदेशों को अस्थायी रूप से सहेजता है. सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं जिससे गोपनीयता बनी रहती है. यह प्रणाली आपात स्थिति, नेटवर्क फेलियर या सेंसरशिप के दौरान बेहद उपयोगी होती है.
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 10G नेटवर्क, स्पीड जानकर चौंक जाएंगे आप
ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो होगा जिंदगीभर अफसोस