China Launch 10G: तकनीक की दुनिया में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए चीन ने दुनिया का पहला 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर दिया है. यह नेटवर्क Hebei प्रांत के Sunan County में शुरू किया गया है और इसे Huawei और China Unicom ने मिलकर विकसित किया है.
क्या है 10G नेटवर्क की खासियत?
यह नेटवर्क 50G Passive Optical Network (PON) तकनीक पर आधारित है.
डाउनलोड स्पीड: 9,834 Mbps तक
अपलोड स्पीड: 1,008 Mbps तक
लेटेंसी: केवल 3 मिलीसेकंड
Xiong’an: भविष्य का स्मार्ट शहर
इस हाई-स्पीड नेटवर्क को Xiong’an स्मार्ट सिटी में लागू किया गया है, जिसे चीन ने भविष्य की तकनीकी राजधानी के रूप में विकसित किया है. यह शहर “15-मिनट लाइफ सर्कल” मॉडल पर आधारित है, जहां हर सुविधा 15 मिनट की दूरी पर उपलब्ध है.
क्या बदल जाएगा इस तकनीक से?
8K वीडियो स्ट्रीमिंग और क्लाउड गेमिंग अब बिना किसी लैग के संभव होगा
AI मॉडल्स, स्मार्ट होम डिवाइसेज, और सेल्फ-ड्राइविंग कार नेटवर्क को मिलेगा जबरदस्त सपोर्ट
टेलीमेडिसिन, रिमोट एजुकेशन, और स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट जैसी सेवाएं और बेहतर होंगी.
इंटरनेट की दुनिया को बदल देगा
जब दुनिया अभी 5G को अपनाने में लगी है, चीन ने 10G नेटवर्क लॉन्च कर तकनीकी क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. यह न केवल इंटरनेट की दुनिया को बदल देगा, बल्कि स्मार्ट सिटी के कॉन्सेप्ट को भी नयी ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
ChatGPT से कभी न पूछें ये 10 सवाल, ऐसा किया तो जिंदगीभर होगा अफसोस
शादी के 18 साल बाद AI ने दी मां बनने की खुशी, पूरा मामला जान भर आएंगी आंखें