बारिश के पानी ने कर दिया स्पीकर साइलेंट? तो बस कर लें ये काम, फिर बजेगा म्यूजिक FULL ON

Smartphone Tips: बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा टेंशन गैजेट्स को सुरक्षित रखने की होती है. क्योंकि, गलती से भी एक बंद पानी इनमें चला गया तो हजारों रुपये का चुना तुरंत लग जाएगा. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं, जिससे अगर आपके फोन में पानी चला जाए तो आप उसे तुरंत ठीक कर सकते हैं. इसके लिए न तो आपको अपने फोन को खोलने की जरूरत पड़ेगी. बस आपको एक साउंड बजाना होगा और उसके बाद आपका स्पीकर फिर से ठीक हो जाएगा.

By Shivani Shah | August 3, 2025 3:21 PM
an image

Smartphone Tips: लगातार हो रही बारिश ने हर किसी को परेशान कर के रख दिया है. लगातार बारिश के कारण बाहर निकलने में तो सोचना पड़ ही रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत तो गैजेट्स को लेकर हो रही है. ऐसे में बारिश के पानी से गैजेट्स खास कर स्मार्टफोन को बचाने के लिए लोग तो अब वाटरप्रूफ केस भी रखने लग गए हैं. लेकिन कभी कभार एक छोटी सी गलती के कारण भी स्मार्टफोन के स्पीकर में पानी चला जाता है. ऐसे में अगर आपके फोन के स्पीकर में भी पानी चला गया है तो आपको डरने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको एक ऐसा शॉर्टकट तरीका बताने वाले हैं, जिससे आपके फोन के स्पीकर से आसानी से पानी निकल जाएगा.

iPhone यूजर्स करें ये काम

iPhone में एक ऐसा फीचर है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. इस फीचर को ऑन करते ही फोन के स्पीकर में घुसा पानी मिनटों में बाहर निकल जाता है. iPhone के इस खास फीचर का नाम है ‘Water Eject Shortcut.’ जिसे ऑन करने के बाद स्पीकर एक खास फ्रीक्वेंसी पर कंपन यानी Vibration पैदा करता है. जिससे स्पीकर में घुसा पानी तुरंत बाहर निकल जात है. ऐसे में अगर आपके फोन के स्पीकर में पानी घुस गया है या कभी घुस जाए तो आप इस फीचर को ऑन कर तुरंत उसे बाहर निकाल सकते हैं.

इस फीचर को ऑन करने के लिए प्रोसेस को फॉलो करें

Android यूजर्स के लिए भी है ट्रिक

वहीं, अगर आप Android यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ फ्री ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप्स आपके फोन के स्पीकर से पानी को निकालने में मदद करते हैं. आप Google Play Store से Clear Wave – Water Eject या फिर Speaker Cleaner – Remove Water, Fix Sound ऐप्स को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करने पर आपको ‘स्टार्ट क्लीनिंग’ का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करते ही एक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड बजना शुरू हो जाएगी. जिसके बाद आपके फोन में मौजूद पानी अपने आप स्पीकर से निकल जाएगा.

इसके अलावा YouTube पर जाकर आप Water Eject Sound या Remove Water from Speaker Sound लिख कर सर्च भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे. फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दें. जिसके बाद एक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड बजना शुरू हो जाएगा. ये साउंड करीब 2 से 10 मिनट तक की होती है. ऐसे में आप इसे बजा कर छोड़ दें. कुछ देर में आपके फोन में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो गया पानी-पानी! तो घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से बचाएं अपने महंगे फोन को

यह भी पढ़ें: लोकल चार्जर कहीं कर न दें आपका फोन ‘स्वाहा,’ खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना लग जाएगा हजारों का चूना

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version