iPhone यूजर्स करें ये काम
iPhone में एक ऐसा फीचर है, जिसके बारे में शायद ही किसी को पता हो. इस फीचर को ऑन करते ही फोन के स्पीकर में घुसा पानी मिनटों में बाहर निकल जाता है. iPhone के इस खास फीचर का नाम है ‘Water Eject Shortcut.’ जिसे ऑन करने के बाद स्पीकर एक खास फ्रीक्वेंसी पर कंपन यानी Vibration पैदा करता है. जिससे स्पीकर में घुसा पानी तुरंत बाहर निकल जात है. ऐसे में अगर आपके फोन के स्पीकर में पानी घुस गया है या कभी घुस जाए तो आप इस फीचर को ऑन कर तुरंत उसे बाहर निकाल सकते हैं.
इस फीचर को ऑन करने के लिए प्रोसेस को फॉलो करें
Android यूजर्स के लिए भी है ट्रिक
वहीं, अगर आप Android यूजर हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से कुछ फ्री ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप्स आपके फोन के स्पीकर से पानी को निकालने में मदद करते हैं. आप Google Play Store से Clear Wave – Water Eject या फिर Speaker Cleaner – Remove Water, Fix Sound ऐप्स को डाउनलोड कर लें. डाउनलोड करने के बाद ऐप को ओपन करने पर आपको ‘स्टार्ट क्लीनिंग’ का ऑप्शन मिलेगा. जिस पर क्लिक करते ही एक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड बजना शुरू हो जाएगी. जिसके बाद आपके फोन में मौजूद पानी अपने आप स्पीकर से निकल जाएगा.
इसके अलावा YouTube पर जाकर आप Water Eject Sound या Remove Water from Speaker Sound लिख कर सर्च भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे. फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक कर दें. जिसके बाद एक हाई फ्रीक्वेंसी साउंड बजना शुरू हो जाएगा. ये साउंड करीब 2 से 10 मिनट तक की होती है. ऐसे में आप इसे बजा कर छोड़ दें. कुछ देर में आपके फोन में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो गया पानी-पानी! तो घबराएं नहीं, इन 5 तरीकों से बचाएं अपने महंगे फोन को
यह भी पढ़ें: लोकल चार्जर कहीं कर न दें आपका फोन ‘स्वाहा,’ खरीदने से पहले जान लें ये बात, वरना लग जाएगा हजारों का चूना