Google: गूगल प्ले स्टोर से कई ऐप्स गायब, सरकार ने अपनाया कड़ा रुख

Google Play Store: सरकार ने गूगल के कुछ ऐप को प्ले स्टोर से हटाने पर कड़ा रुख अपनाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

By Vikash Kumar Upadhyay | March 2, 2024 4:24 PM

Google Play Store: आपको बता दें कि Google ने कई प्रमुख भारतीय कंपनियों से संबंधित ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने पर कार्रवाई शुरू की. 1 मार्च, 2024 को शुरू की गई यह कार्रवाई, इन-ऐप खरीदारी के लिए Google द्वारा ली जाने वाली सेवा शुल्क पर एक जटिल विवाद से उत्पन्न हुई है. इसको लेकर इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसके मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. इनमें नौकरी डॉट कॉम, 99 एकड़ डॉट कॉम और शिक्षा डॉट कॉम शामिल हैं.

सरकार ने गूगल के कुछ ऐप को प्ले स्टोर से हटाने पर कड़ा रुख अपनाया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सरकार ने विवाद सुलझाने के लिए अगले हप्ते गूगल और प्लेस्टोर से हटाए जाने वाले ऐप को लेकर बैठक के लिए बुलाया है. सरकार ने शनिवार को कहा कि भारतीय ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. सरकार ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप को बैठक के लिए सोमवार को बुलाया है. आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक इंटरव्यू में कहा कि स्टार्टअप इकोसिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता है.

मंत्री ने कहा कि सरकार विवाद सुलझाने के लिए अगले सप्ताह गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप के डेवलपर से मुलाकात करेगी. वैष्णव ने कहा, ”मैंने पहले ही गूगल से बात की है… मैंने उन ऐप डेवलपर से भी बात की है, जिन्हें हटाया गया है। हम उनसे अगले हफ्ते मिलेंगे… इस तरह (ऐप को) हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.” उन्होंने कहा कि भारत ने 10 वर्षों में एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न का एक मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इससे एक दिन पहले गूगल ने सेवा शुल्क भुगतान पर विवाद को लेकर भारत में अपने प्ले स्टोर से कुछ लोकप्रिय ऐप सहित अन्य ऐप को हटाना शुरू कर दिया था. गूगल ने कहा था कि कई जानी-मानी फर्मों सहित देश की 10 कंपनियों ने प्ले स्टोर से लाभ होने के बावजूद शुल्क का भुगतान नहीं किया है. इंफो एज (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया, ”गूगल ने कंपनी के मोबाइल एप्लिकेशन (नौकरी डॉट कॉम, नौकरी रिक्रूटर, नौकरीगल्फ जॉब सर्च ऐप, 99 एकड़ डॉट कॉम) को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.”

इंफो एज ने बताया कि कुछ अन्य कंपनियों के ऐप को भी हटाया गया है.

आपको बता दें शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया है कि यह कार्रवाई कंपनी के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि गूगल ने उचित नोटिस दिए बिना ऐसा किया. इंफो एज ने साफ किया कि जिन यूजर्स के मोबाइल डिवाइस पर पहले से ही उसके मोबाइल ऐप डाउनलोड हैं, वे इनका उपयोग जारी रख सकते हैं. इसके अलावा अन्य मंचों (जैसे ऐपल ऐप स्टोर) के जरिए ऐप का उपयोग करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इंफो एज ने बताया कि वह इस संबंध में गूगल के साथ काम कर रही है, ताकि कंपनी के मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जल्द से जल्द बहाल किया जा सके. भाषा इनपुट के साथ.

Also Read: भंडारा प्रेमियों की मौज…अब App बताएगा कहां हो रहा भोज? बस करना होगा ये काम

Next Article

Exit mobile version