Elon Musk ने पेश किया Starlink Mini; जंगल हो या पहाड़, हर जगह मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

Elon Musk ने सुपरफास्ट इंटरनेट के लिए Starlink Mini पेश किया है. यह एक सैटेलाइट एंटेना है, जिसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें इनबिल्ट वाई-फाई का सपोर्ट दिया गया है. इसके आने के बाद आपको किसी मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

By Rajeev Kumar | June 24, 2024 5:14 PM
an image

Elon musk की कंपनी SpaceX ने अपने Starlink प्रोजेक्ट के तहत एक खास प्रोडक्ट लॉन्च किया है. इस डिवाइस का नाम Starlink Mini है, जो दरअसल एक सैटेलाइट बेस्ट इंटरनेट का एंटीना है. इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं और इसमें इनबिल्ट वाइ-फाई का सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से आप चाहे जहां कहीं भी हों, चाहे शहर हो या गांव, जंगल हो या पहाड़, सुपरफास्ट इंटरनेट का आनंद ले सकेंगे. एक बैक पैक के साइज में आनेवाला यह डिवाइस आप कहीं भी लेकर घूम सकते हैं और इसका वजन मात्र 1.3 किलोग्राम है.

SpaceX में स्टारलिंक इंजीनियरिंग के वीपी ने एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंजीनियरिंग के वीपी माइकल निकोल्स ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने कंपनी की इस नयी पेशकश को लेकर जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने स्टारलिंक मिनी के साथ वाई-फाई इंटीग्रेटेड होने की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि वाई-फाई इंटिग्रेटेड के साथ जल्द ही स्टारलिंक मिनी का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

@Starlink Mini with integrated WiFi (puppy not included). Ramping production and will be available in international markets soon. pic.twitter.com/VuXO96rx9U

कीमत कितनी होगी?

Starlink Mini किट की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर (लगभग 50 हजार भारतीय रुपये) रखी गई है और यह पोर्टेबल सैटेलाइट इंटरनेट, स्टैंडर्ड एंटेना डिश इंटरनेट की तुलना में 100 अमेरिकी डॉलर महंगा बताया जा रहा है. Starlink Mini किट, वही लोग खरीद सकते हैं, जो स्टारलिंक के मौजूदा ग्राहक हैं. हालांकि, इसके लिए अलग से अभी कोई प्लान नहीं आया है.

डेटा लिमिट कितनी है?

Starlink Mini किट के लिए स्टारलिंक के मौजूदा ग्राहकों को मिनी रोम सर्विस शामिल करने का विकल्प मिलेगा. हालांकि स्टारलिंक ने इस पर डेटा सीमा तय कर रखी है, जो हर महीने 50GB है. स्टारलिंक के ग्राहक अगर दोनों सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए उन्हें 150 अमेरिकी डॉलर का पेमेंट करना होगा. इसकी मदद से यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट का ऐक्सेस मिल जाएगा.

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

Elon Musk की नयी कारस्तानी, X पर अब आयेगा एडल्ट कंटेंट; जानिए क्या है Twitter की New Adult Policy

X ने लाखों क्रिएटर्स पर बरसाये डॉलर्स, शेयर किया करोड़ों का ऐड रेवेन्यू

संबंधित खबर

Optical Illusion: ‘गणतंत्र’ के बीच में कहां है ‘स्वतंत्र’, सिर्फ सच्चा देशभक्त ही 10 सेकंड के अंदर ढूंढ पाएगा

अब लंबी ट्रेन जर्नी नहीं होगी बोरियत भरी, इस सुपर ऐप पर फ्री में मिलेगा OTT का मजा

चीन में ट्रैफिक कंट्रोल करता दिखा रोबोट कॉप, वायरल वीडियो ने मचायी सनसनी

Corraleja फेस्टिवल में सांड के हमले से बुलफाइटर का हुआ ऐसा हाल, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version