Cheapest Jio Recharge: जियो का ₹198 रिचार्ज प्लान: कम कीमत में ज्यादा फायदे
Reliance Jio के पोर्टफोलियो में यूजर्स के लिए सस्ते से लेकर महंगे तक, कई तरह के रीचार्जप्लान्स मौजूद हैं. अगर आप कम कीमत में कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जिसमें ज्यादा डेटा का फायदा मिले, तो तो आप सही जगह पर हैं. हम बात कर रहे हैं जियो के किफायती प्रीपेड रीचार्ज प्लान की, जो सिर्फ 198 रुपये में आता है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए खास है, जो कम समय के लिए ज्यादा डेटा और कॉलिंग की सुविधा चाहते हैं.
हर दिन 2GB डेटा
इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB 4G डेटा मिलता है, यानी कुल 28GB डेटा 14 दिनों की वैधता के साथ. इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है.
Jio के True 5G नेटवर्क का सबसे सस्ता ऐक्सेस
सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और आप 5G नेटवर्क एरिया में हैं, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. यह प्लान Jio के True 5G नेटवर्क का सबसे सस्ता ऐक्सेस दिलानेवाला बन गया है.
Jio डिजिटल सेवाओं का ऐक्सेस
इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को JioTV, Jio Cinema और JioCloud जैसी डिजिटल सेवाओं का ऐक्सेस भी मिलेगा. हालांकि, Jio Cinema Premium इसमें शामिल नहीं है.
ज्यादा बेनिफिट्स के लिए Jio का ₹349 या ₹445 वाला प्लान चुनें
अगर आप ज्यादा बेनिफिट्स के साथ 28 दिनों की वैधता वाला प्लान चाहते हैं, तो Jio का ₹349 या ₹445 वाला प्लान चुन सकते हैं, जिसमें अतिरिक्त OTT सेवाएं भी मिलती हैं.
कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने वाला यह प्लान Jio की रणनीति को दर्शाता है कि वह हर वर्ग के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए प्लान्स पेश कर रहा है.
₹12 डेली खर्च पर लें Prime का मजा, मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही बढ़िया ऑफर
आज करें रिचार्ज और 2026 तक पाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा! जल्दी चेक करें Jio के ये प्लान्स