CBSE जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के परिणाम घोषित कर सकता है. हालांकि, परिणाम जारी करने की आधिकारिक तारीख और समय अब तक घोषित नहीं किए गए हैं. उम्मीद है कि CBSE इस सप्ताह में कक्षा 10वीं और 12वीं की रिजल्ट जारी कर सकता है क्यूंकि पिछले शैक्षणिक सत्र में सीबीएसई ने परिणाम 13 मई को घोषित किए थे. वर्ष 2023 में परिणाम 12 मई को जारी हुए थे.
कहां कर सकते है अपना रिजल्ट चेक
जैसे ही सीबीएसई के परिणाम घोषित किए जाएंगे, छात्र अपना रिजल्ट इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर देख सकेंगे – results.cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और cbseservices.digilocker.gov.in. इसके अलावा, छात्र UMANG ऐप, डिजीलॉकर और इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के माध्यम से भी अपने परिणाम देख सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट से ऐसे करें चेक
UMANG ऐप पर ऐसे करें चेक
सीबीएसई कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट देखने के लिए छात्र UMANG ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: गूगल ने Chrome ब्राउजर में जोड़ा Gemini Nano AI, फर्जी साइटों और नोटिफिकेशन से करेगा सुरक्षा
Digilocker पर ऐसे ऐसे करें चेक
अगर आप Digilocker के जरिए अपना CBSE क्लास 10 या 12 का रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
IVRS के जरिए CBSE रिजल्ट ऐसे करें चेक
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अब अपने परीक्षा परिणाम इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को अपने क्षेत्र का एसटीडी कोड लगाकर 24300699 नंबर डायल करना होगा. कॉल करने के बाद निर्देशों का पालन करते हुए वे अपना रोल नंबर डालकर परिणाम जान सकते हैं.
छात्रों को यह ध्यान देना होगा कि स्कोरकार्ड अस्थायी (प्रोविजनल) होगा. मूल स्कोरकार्ड प्राप्त करने के लिए उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें