Canva Down: करोड़ों यूजर्स हुए परेशान, नहीं डाउनलोड हो रहे Image और YouTube थंबनेल

Canva Down: ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की सर्विसेज आज सुबह से ही डाउन हैं. 600 से ज्यादा यूजर्स ने इसकी शिकायत DownDetector पर की है. कई यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर डिजाइन नहीं बना पा रहे हैं और कई यूजर्स अपने इमेज को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं.

By Shivani Shah | July 8, 2025 10:26 AM
an image

Canva Down: ऑनलाइन क्रिएटिव डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva आज सुबह से डाउन है. जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स को इमेज डाउनलोड करने या डिजाइन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स ने इसकी शिकायत DownDetector पर की है. कई यूजर्स का कहना है कि वे अपना Canva अकाउंट लॉगिन भी नहीं कर पा रहे हैं. इसे लेकर कंपनी ने भी अपने ऑफिशियल X अकाउंट में पोस्ट किया है और साथ ही यूजर्स के लिए मंगलवार को शुरू हुई आउटेज के लिए एक घटना रिपोर्ट भी शुरू की है. फिलहाल कंपनी प्लेटफॉर्म के डाउन होने का पता लगाने में जुटी है.

We're on it! We're working as quickly as we can to get things back up and running. Check https://t.co/fluLX6fxwP for updates. Thank you! pic.twitter.com/IQGVtLeAYs

Canva प्लेटफॉर्म में आ रही समस्या

Canva प्लेटफॉर्म पर यूजर्स क्रिएटिव डिजाइन, यूट्यूब थंबनेल बनाते हैं. ऐसे में सुबह से यूजर्स को वेबसाइट पर इमेज बनाने में दिक्कतें आ रही हैं. कई यूजर्स ने शिकायत की है कि वे अपने Canva अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि वे इमेज डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं. इसके अलावा यूजर्स मोबाइल App पर भी Canva का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कई यूजर्स डिजाइन में किए गए बदलाव को Save नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि कई बार रिफ्रेश करने पर भी canva काम नहीं कर रहा है.

DownDetector में दर्ज किये गए 600 से ज्यादा रिपोर्ट

DownDetector प्लेटफॉर्म ने भी कंफर्म किया है कि Canva आज सुबह से डाउन है. कई सारे यूजर्स ने शिकायत की है. DownDetector के रिपोर्ट से पता चलता है कि 9% यूजर्स को Canva के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है तो वहीं 64% यूजर्स वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. Canva डाउन होने का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में दिखाई दे रहा है. DownDetector पर अमेरिका से 600 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट दर्ज की गई है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version