BSNL Cheapest recharge Plan: एक तरफ जहां प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी Jio-Airtel रिचार्ज प्लान्स महंगे कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को बढ़ाने के लिए अपने प्लान्स सस्ते कर रही है. एक बार फिर BSNL दो ऐसे सस्ते प्लान्स लेकर आ गई है जिसमें यूजर्स को पूरे 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी. तो फिर चलिए जानते हैं इन दोनों प्लान्स के बारे में.
यह भी पढ़ें: BSNL के इन 3 प्लान्स ने मचाया हड़कंप, ₹300 से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा
BSNL का 147 रुपये का प्लान
BSNL सिर्फ 147 रुपये में अपने यूजर्स को महीने भर की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है. अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तरह BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की नहीं बल्कि पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. जी हां, 30 दिनों की वैलिडिटी वो भी 150 रुपये से भी कम में. इन 30 दिनों के लिए यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं, डेटा कि बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ 10GB डेटा ही मिलेगा. हालांकि, इसमें कोई डेली लिमिट नहीं होगी. यूजर्स अपने हिसाब से इस डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
BSNL का 247 रुपये का प्लान
वहीं, अगर आपको डेटा की भी जरूरत है तो आपको बस 100 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. BSNL 247 रुपये का प्लान अपने यूजर्स को ऑफर कर रहा है. जिसमें भी 30 दिनों की वैलिडिटी यूजर्स को मिलेगी. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा के साथ-साथ इस प्लान में यूजर्स को पूरे 50GB डेटा का फायदा मिलेगा. जिसमें आपको कोई भी डेली लिमिट नहीं मिलेगी. यानी कि आप जैसे चाहे और जितना चाहे डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में आपको डेली 100 फ्री SMS का फायदा भी होगा.
किसके लिए है बेस्ट
ऐसे BSNL यूजर्स जिन्हें सिर्फ कॉलिंग के लिए रिचार्ज प्लान चाहिए उनके लिए 147 रुपये वाला प्लान बेस्ट है. सस्ते में उन्हें 30 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. वहीं, जिन्हें डेटा चाहिए और महीने वाला प्लान चाहिए उनके लिए BSNL का 247 रुपये वाला प्लान सही है. 250 रुपये से भी कम में डेटा और कॉलिंग दोनों का फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें: अब एक ही प्लान में मिलेगा Netflix, JioHotstar और Zee5 का मजा, Airtel के ये 3 प्लान्स हैं बेस्ट