BSNL Best Recharge plan: अगर आप BSNL यूजर हैं और सस्ते में साल भर के रिचार्ज प्लान की तलाश में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती है. ऐसे में एक बार फिर कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया ऑफर लॉन्च कर दिया है. इस नए ऑफर के तहत यूजर्स को एक रिचार्ज प्लान में लंबी वैलिडिटी कंपनी कि ओर से दी जा रही है. जिससे यूजर्स को सालभर के लिए रिचार्ज की टेंशन से मुक्ति मिल जाएगी. तो फिर चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
यह भी पढ़ें: अब 380 दिनों तक चलेगा BSNL का ये प्लान, मिलेगा 600GB डेटा, कीमत बस इतनी…
BSNL का 380 दिनों वाला ऑफर प्लान
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने मदर्स डे के मौके पर अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक ऑफर लॉन्च किया था. जिसके तहत कंपनी ने अपने 1,999 रुपये का सालाना रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को बढ़ा दिया है. इस प्लान की वैलिडिटी में कंपनी ने 20 दिनों का इजाफा कर दिया है. दरअसल, BSNL ने अपने 1,999 रुपये के सालाना रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी को 365 दिनों से बढ़ाकर 380 दिनों के लिए कर दिया है.
क्या-क्या मिलेंगे बेनेफिट्स
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर
SMS: डेली के 100 फ्री SMS की सुविधा
डेटा: पूरे 380 दिनों के लिए 600GB डेटा. यानी कि हर दिन के हिसाब से लगभग 1.5GB डेटा.
कैसे उठा सकते हैं इस ऑफर का फायदा?
BSNL के इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को कंपनी के ऑफिशियल साइट पर जाना होगा. या फिर बीएसएनएल के मोबाइल एप से भी यूजर्स इस रिचार्ज प्लान को खरीद सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे ये ऑफर सिर्फ 144 मई तक ही सीमित है.
यह भी पढ़ें: डेली के 10 रुपये खर्च पर मिलेगा हर रोज 3GB डेटा का फायदा, मिलेगी 30 दिनों की वैलिडिटी
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें