24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड? पात्रता चेक करने के बाद ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

Ayushman Card: अगर आप मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. यदि आपका नाम SECC 2011 की सूची में है या आप NHA के डाटा में पात्र पाए जाते हैं तो आपको हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिल सकता है.

Ayushman Card: अगर आप मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इस कार्ड के माध्यम से पात्र लाभार्थी साल भर में 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवाएं बिना किसी शुल्क के प्राप्त कर सकते हैं. यह सुविधा न केवल सरकारी अस्पतालों में बल्कि योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध होती है. आइए जानते हैं कि इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया क्या है.

किन लोगों का बन सकता है आयुष्मान कार्ड?

आयुष्मान भारत योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिल सकता है जिनका नाम SECC 2011 की सूची में शामिल है या जो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के रिकॉर्ड में पात्र माने गए हैं. इसके अलावा, वे व्यक्ति जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, जो लोग पीएफ के सदस्य नहीं हैं, या जिन लोगों को ईएसआईसी का लाभ नहीं मिलता है वे भी इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका

  • आयुष्मान कार्ड बनवाने से पहले आपको यह चेक करना होगा कि आप पात्र हैं या नहीं. 
  • पात्रता की जांच के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
  • वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए से लॉगिन करें. 
  • इसके बाद आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड या परिवार के किसी सदस्य का नाम डालकर सर्च करें. 
  • यदि आपका नाम सूची में दिखाई देता है तो आप आयुष्मान योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं.

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड ऐसे बनवाएं (Ayushman Card Online Apply)

  • सबसे पहले  सरकारी पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाएं.
  • वहां अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगइन करें.
  • OTP दर्ज करके वेरिफिकेशन पूरा करें.
  • लॉगिन के बाद बेनिफिशियरी डैशबोर्ड खुलेगा. इसमें योजना का नाम (PMJAY), राज्य, सब योजना (PMJAY), जिला और आधार नंबर दर्ज करके सर्च करें.
  • इसके बाद आपके परिवार के सदस्यों की लिस्ट दिखाई देगी.
  • परिवार वालों के नाम के सामने दिए गए “एक्शन” बटन पर क्लिक करें.
  • आधार नंबर के जरिए OTP आधारित e-KYC प्रक्रिया पूरी करें.
  • अगर आपका आधार वेरिफिकेशन सफल रहता है और मैचिंग स्कोर 80% से अधिक है तो आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव कर लिया जाएगा.
  • इसके बाद “कैप्चर फोटो” ऑप्शन पर जाकर फोटो अपलोड करें.
  • एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारी भरें.
  • अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.

FREE राशन हो जाएगा बंद! बिना देर किए कर लें e-KYC, घर बैठे मोबाइल से करने का जानें तरीका

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट के समय अब साथ रखें ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, वरना लगाते रह जाएंगे सेंटर के चक्कर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

झारखंड में भारी बारिश

झारखंड में हुई भारी बारिश का क्या होगा प्रभाव?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub