Anand Mahindra: 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई. क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस द्वारा रखे गए 204 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने एक ओवर शेष रहते ही इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में जहां कई खिलाड़ी दबाव में बिखर सकते थे, वहीं शांत और धैर्य नेतृत्व की मिसाल बने श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचा दिया.
अय्यर ने टारगेट का पीछा करते हुए 41 गेंदों में 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर ने दबाव में बेहतरीन बल्लेबाजी कर मैच का रुख पलट दिया और एक बार फिर साबित किया कि बड़े मौकों पर उनका खेल निखरकर सामने आता है. श्रेयस अय्यर की इस शानदार पारी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि उन्हें एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया. बिजनेस टायकून और महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी अय्यर के धैर्य और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि अय्यर का संयम प्रेरणादायक है.
आनंद महिंद्रा ने की श्रेयस अय्यर की तारीफ
अय्यर की धुआंदार पारी की वजह से देश के बड़े बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने उनकी तारीफ करते हुए X पर पोस्ट लिखा है. उन्होंने श्रेयस अय्यर के ‘साहस’ की तारीफ की है. उन्होंने क्रिकेट को एक ऐसा अकेला खेल बताया है, जहां सिर्फ साहस और धैर्य ही आपको जीता सकता है. आनंद महिंद्रा ने X पर श्रेयस अय्यर की तस्वीर पोस्ट की और लिखा- “साहस यह एक अकेला खेल है. जब तक आप जीत नहीं जाते”. महिंद्रा की इस पोस्ट को साढ़े 4 लाख से अधिक व्यूज मिले है. जबकि पोस्ट को 55 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक भी किया है. वहीं पोस्ट पर 250 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शादी का पंडाल बना जंग का मैदान, कूलर की हवा न मिलने पर बराती-घराती के बीच चली कुर्सियां
श्रेयस अय्यर की पारी इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे PBKS ने न सिर्फ मैच जीता है, बल्कि फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. आपको बता दें की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और अब उनके और पंजाब किंग्स के बीच 3 जून को फाइनल खेला जाएगा.
लोगों ने दिए रिएक्शंस
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में यूजर्स भी श्रेयस की जम के तारीफ करते हुए नजर आए. कुछ लोग बीसीसीआई से उन्हें भारत का अगला कप्तान बनाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- “कैप्टन कूल इन एक्शन”. दूसरे यूजर ने तो आनंद महिंद्रा से अय्यर को थार देने की मांग कर दी. तीसरे यूजर ने लिखा कि कैसे उन्होंने अनुभवहीन टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. चौथे यूजर ने कहा- इसे ही असली कैरेक्टर कहते है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें