Amazon Prime: OTT प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा बदलाव आया है. लोग कहीं भी किसी भी मूवी से लेकर वेब सीरीज तक आराम से देख सकते हैं. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है. सबसे ज्यादा डिमांड Amazon Prime और Netflix की देखने को मिलती है. मंथली से लेकर साल भर के लिए इनके प्लान्स आते हैं. यूजर अपने पसंद और जरूरत के अनुसार प्लान खरीद सकते हैं. लेकिन क्या हो जब आप को इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर एड्स नहीं देखने के लिए भी पैसे देने पड़ेंगे. सुन कर अजीब लगा ना? पर ये सच है. Amazon Prime Video पर अब आपको एड्स नहीं देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे. क्या है पूरा मामला जानिए डिटेल्स में.
यह भी पढ़ें: Technical Guruji या Carry Minati! यूट्यूब कमाई के मामले में कौन दे रहा किसे मात? जानें पूरी जानकारी
Amazon Prime का नया एड रूल
Amazon Prime Video में अब यूजर्स को फिल्म, सीरीज या कोई भी ड्रामा देखने के दौरान विज्ञापन यानी ADs दिखाई देंगे. अगर यूजर्स ये एड्स नहीं देखना चाहते हैं तो फिर उन्हें बिना विज्ञापन सीरीज देखने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ेंगे. इसे लेकर कंपनी अपने यूजर्स को ईमेल के जरिए जानकारी दे रही है. कंपनी का यह नया नियम 17 जून 2025 से लागू होने वाला है.
देने होंगे ज्यादा पैसे
Amazon Prime ने एड फ्री एड ऑन प्लान्स (Ad free add on plans) लॉन्च किए हैं. अगर यूजर्स अपने मूवी या सीरीज के बीच एड्स नहीं देखना चाहते हैं तो फिर वे इन प्लान्स को अलग से अपने मौजूदा प्लान्स के साथ ले सकते हैं. एड फ्री एड ऑन प्लान्स की मंथली कीमत 129 रुपये तो वहीं साल भर के लिए यूजर्स को 699 रुपये देने होंगे. वहीं, कंपनी ने अपने Prime Video सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले कि तरह ही यूजर्स 299 रुपये में मंथली, 799 रुपये में प्राइम लाइट वाला एनुअल प्लान और 1499 रुपये में एनुअल प्लान खरीद सकते हैं.
कैसे लेना होगा एड प्लान
अब मान लीजिए कि आपने 1499 रुपये का एनुअल प्लान लिया है. इस एनुअल प्लान में भी आपको एड्स दिखाई देंगे. ऐसे में अगर आप एड्स नहीं देखना चाहते हैं तो फिर आपको अलग से 129 रुपये या 699 रुपये वाला एड फ्री एड ऑन प्लान्स लेना पड़ेगा. ऐसे में यूजर्स पर बोझ ज्यादा बढ़ने वाला है. ये भी हो सकता है कि इन प्लान्स के चक्कर में कई यूजर्स Amazon Prime देखना ही छोड़ दें. जिससे कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें