AC Tips: अगस्त का महीना बारिश और उमस से भरपूर होता है. इस दौरान मौसम कभी ठंडा तो कभी बहुत गर्म महसूस होता है, लेकिन हवा में नमी लगातार बनी रहती है. यही वजह है कि कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि ऐसे मौसम में AC किस मोड पर चलाना सही रहेगा. अक्सर देखा गया है कि इस दौरान एसी चलाने के बावजूद मनचाही ठंडक नहीं मिल पाती.
एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी वजह सिर्फ टेम्परेचर नहीं, बल्कि हवा में मौजूद नमी भी होती है. ऐसे में अगर आप अगस्त में एसी चला रहे हैं, तो उसे सही मोड पर सेट करना बहुत जरूरी है. इससे न केवल बेहतर कूलिंग मिलेगी, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा. आइए जानते हैं, इस मौसम में एसी का इस्तेमाल किस मोड पर करना बेस्ट है.
अगस्त में AC किस मोड पर चलाना बेहतर होगा?
टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस महीने में एयर कंडीशनर को Dry Mode पर चलाना सबसे बेस्ट रहता है. बारिश के बाद हवा में नमी का लेवल काफी बढ़ जाता है, जिससे पसीना सूखने में देर लगती है और चिपचिपाहट भी महसूस होती है. Dry Mode में AC का कंप्रेसर और पंखा इस तरह काम करते हैं कि हवा की अतिरिक्त नमी को सोख लेते हैं.
इससे कमरे की उमस दूर हो जाती है और ठंडक का अनुभव बेहतर होता है. इसके अलावा, इस मोड का एक फायदा यह भी है की इसमें कंप्रेसर लगातार चालू नहीं रहता, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है और यह Cool Mode की तुलना में ज्यादा बिजली भी बचता है.
हाई टेम्परेचर पर किस मोड में चलाएं AC?
अगर मौसम में नमी कम हो और बाहर का तापमान काफी अधिक हो, तो AC को कूल मोड पर चलाना बेहतर रहता है. इस मोड में कंप्रेसर लगातार काम करता है और रूम का टेम्परेचर सेट किए गए एक लेवल तक ठंडा करता है. बढ़िया कूलिंग और कम बिजली खपत के लिए AC का टेम्परेचर 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करना बढ़िया माना जाता है.
यह भी पढ़ें: रात-दिन रगड़ कर AC चलाना है तो दबा दें रिमोट में लगा ये जादुई बटन, चींटी बराबर आएगा बिजली बिल
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना