24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

99% लोग नहीं जानते AC में कौन सी गैस का होता है इस्तेमाल? किस टेक्निक से आती है ठंडी हवा

आज के समय में लगभग हर घर में AC है. गर्मी आने पर AC का इस्तेमाल भी किया जाता है. लेकिन बहुत से लोग इस बात को नहीं जानते कि AC में कौन से गैस का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही किस टेक्निक से एसी से ठंडी हवा आती है.

AC Tips: अक्सर गर्मी आते ही हम AC की सर्विसिंग करवाते हैं. साथ ही AC में अगर गैस लेवल अगर कम हो जाए तो गैस भी रिफिल करवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि AC में आप जो गैस रिफिल करवा रहे हैं वो आखिर कौन सी गैस होती है? और यह काम कैसे करती है, जिससे AC से इतनी ठंडी हवा आती है. नहीं पता? कोई बात नहीं. आज हम आपको AC के इस टेक्निक के बारे में पूरे विस्तार से बताएंगे.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता AC के साथ चलाना चाहिए पंखा या नहीं, एक्सपर्ट का जवाब जान नहीं करेंगे ऐसी गलती

AC में होती है ये गैस

ठंडी हवा के लिए AC में रेफ्रिजरेंट गैस (Refrigerant Gas) का इस्तेमाल किया जाता है. यह एक खास तरह की गैस होती है, जो कम टेंपरेचर पर भी जल्दी से वाष्पित होकर ठंडक देने का काम करती है. हालांकि, इससे पहले एसी में R-22 गैस का उपयोग किया जाता था. इस गैस को फ्रेयॉन के नाम से भी जाना जाता था. लेकिन अब इस गैस का इस्तेमाल नहीं किया जाता. क्योंकि, यह पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक है.

ज्यादातर AC में इन गैस का होता है इस्तेमाल

  • R-32 (Difluoromethane): AC में अब ज्यादातर R-32 का इस्तेमाल किया जाता है. इससे पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है और ये एनर्जी एफिशिएंट भी होती है. साथ ही ज्यादा सुरक्षित भी होती है.
  • R-410A: इसके अलावा AC में R-410A का भी इस्तेमाल किया जाता है. ये गैस पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाता है और ज्यादा प्रेशर पर काम करती है.
  • R-290 (Propane Gas): R-290 एक नेचुरल गैस है. ये गैस एक इको-फ्रेंडली ऑप्शन है.

इस तकनीक पर करता है काम

AC Vapor Compression Cycle टेक्निक पर काम करता है. इसमें कंप्रेसर, कंडेंसर, एक्सपेंशन वाल्व और एवापोरेटर की चार प्रक्रिया होती है.

  • AC का कंप्रेसर गैस को पहले ज्यादा प्रेशर में कंप्रेस करता है. जिससे गैस का टेंपरेचर बढ़ जाता है.
  • इसके बाद गर्म गैस को कंडेंसर ठंडा करने का काम करता है. जिसके बाद गैस लिक्विड में बदल जाती है.
  • इसके बाद एक्सपेंशन वाल्व गैस को फैलाने का काम करता है. जिससे उसका टेंपरेचर और दबाव कम हो जाता है.
  • गर्म गैस को ठंडी करके उसे तरल में बदलता है. एक्सपेंशन वाल्व उच्च दबाव वाली तरल गैस को कम दबाव में बदलता है. एवैपोरेटर गैस दोबारा वाष्पित होती है और अपने आसपास की गर्मी को सोखकर ठंडक देती है.
  • इसके बाद एवापोरेटर कॉइल से ठंडी लिक्विड गैस गुजरती है और गर्मी को सोख लेती है. जिससे हवा ठंडी हो जाती है और फिर इस ठंडी हवा को फैन के जरिए कमरे में फैलाया जाता है.
  • इस पूरे प्रोसेस में गैस लगातार लिक्विड और वापस गैस में बदलते रहता है. जिससे कमरा ठंडा रहता है.

यह भी पढ़ें: छत या बालकनी? AC का कंप्रेसर कहां लगवाने से आती है ठंडी हवा, जानिए सही जगह

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते AC चलाने का सही तरीका, जान गए तो बिजली बिल देख नहीं आएगा हार्ट अटैक

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub