अब फेसबुक करेगा सबसे तेज अनुवाद

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भाषा की बंदिश तोड़ने के लिए इंसानों जैसा सटीक अनुवाद की सुविधा देने की तैयारी में जुट गयी है. फिलहाल कंपनी ने अभी एक प्रोटोटाइप तैयार किया है, लेकिन उसका दावा है कि यह दूसरे ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर की तुलना में नौ गुना तेज गति से अनुवाद कर पायेगा. फेसबुक में आर्टिफिशल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2017 1:26 PM

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भाषा की बंदिश तोड़ने के लिए इंसानों जैसा सटीक अनुवाद की सुविधा देने की तैयारी में जुट गयी है. फिलहाल कंपनी ने अभी एक प्रोटोटाइप तैयार किया है, लेकिन उसका दावा है कि यह दूसरे ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर की तुलना में नौ गुना तेज गति से अनुवाद कर पायेगा.

फेसबुक में आर्टिफिशल इंटेलीजेंस पर काम करनेवाले इंजीनियर डेविड ग्रेंगियर ने कहा, हम एक ऐसा ट्रांसलेटर सॉफ्टवेयर बनाने पर काम कर रहे हैं, जो फेसबुक पर कारगर हो. आमतौर पर किताबी बातों का अनुवाद और सामान्य बोलचाल की बातों का अनुवाद अलग होता है. फेसबुक में अनुवाद की नयी तकनीक अभी शोध के स्तर पर ही है. इसे इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि किसी वाक्य का अनुवाद करने से पहले यह उसको उसी तरह समझे, जैसे मनुष्य का दिमाग समझता है.

Next Article

Exit mobile version