गूगल ने पेश किया मैसेजिंग एप्प ‘एलो”

नयी दिल्ली : गूगल ने व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की टक्कर में अपना मैसेजिंग एप ‘एलो’ पेश किया है. यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म दोनों के लिये उपलब्ध है और इसके साथ ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है. गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान कहा, ‘हम दोस्तों या परिवार के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 21, 2016 3:26 PM

नयी दिल्ली : गूगल ने व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की टक्कर में अपना मैसेजिंग एप ‘एलो’ पेश किया है. यह एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म दोनों के लिये उपलब्ध है और इसके साथ ‘गूगल एसिसटेंट’ की भी शुरुआत की गई है. गूगल ग्रुप प्रोडक्ट प्रबंधक अमित फुले ने एक बयान कहा, ‘हम दोस्तों या परिवार के साथ संपर्क में बने रहने के लिये मैसेजिंग पर भरोसा करते हैं. लेकिन प्राय: हमें किसी चीज की जरुरत आने पर अपनी बातचीत बीच में रोकनी पड़ती है. यह विमान की स्थिति जानना हो सकता है या नये रेस्तरां का पता देखने के लिये. इसीलिए हमने मैसेजिंग एप्प एलो तैयार किया है जो आपको जरुरत पड़ने पर सहायता उपलब्ध कराने के साथ बातचीत जारी रखने में मदद करता है.’

एलो इंटरनेट के जरिये निगरानी की व्यवस्था से युक्त है. यह स्मार्ट जवाब, फोटो, इमोजी तथा स्टिकर साझा करने की विशेषताओं से लैस है. भारतीय उपयोगकर्ताओं के लिये गूगल ने ‘हिंगलिश’ में स्मार्ट जवाब देने में सक्षम बनाया है. इसमें 200 स्टिकर भी होंगे जिसे भारतीय उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर लोकप्रिय कलाकारों ने तैयार किया है. गूगल ने इस साल मई में अपने एक कार्यक्रम में डुओ और एलो की घोषणा की थी. पिछले महीने पेश डूओ वीडियो कॉलिंग प्लेटफार्म स्काइप से प्रतिस्पर्धा करेगी. स्मार्ट जवाब की विशेषता से उपयोगकर्ता संदेशों का जवाब केवल एक टैप में दे सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version