जानें, टिम कुक के भारत दौरे के पीछे की पांच वजह

नयी दिल्ली : एप्पल कंपनी के सीइओ टिम कुक भारत आ रहे हैं. यह पहली बार है जब एप्पल कंपनी भारत में विशेष रूचि दिखा रही है. इससे पहले एप्पल के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स ने भारत को कभी बड़ा बाजार नहीं माना था, लेकिन अब हालात बदल गये है. आइए जानें है टिम कुक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2016 11:47 AM

नयी दिल्ली : एप्पल कंपनी के सीइओ टिम कुक भारत आ रहे हैं. यह पहली बार है जब एप्पल कंपनी भारत में विशेष रूचि दिखा रही है. इससे पहले एप्पल के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स ने भारत को कभी बड़ा बाजार नहीं माना था, लेकिन अब हालात बदल गये है. आइए जानें है टिम कुक के भारत आने के पीछे की पांच वजह:-

1. एप्पल के सीइओ टिम कुक हैदराबाद में 19 मई को "विकास केंद्र" का उद्घाटन करेंगे.
2.स्मार्टफोन और गैजेट बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच एप्पल नये मार्केट की तलाश में है. भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है लिहाजा एप्पल कंपनी की नजर यहां के उभरते मार्केट पर है.
3. अपनी यात्रा के दौरान टिम कुक भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और कंपनी की पोजीशन मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
4.एप्पल के सेल्स व मार्केट शेयर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हालांकि भारत में आइफोन की बिक्री में इजाफा हुआ है.
5. हाल ही में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सुंदर पिचाई और सत्या नडेला ने भारत का दौरा किया था. इस दौरान दोनों कंपनियों के सीइओ ने भारत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी.

Next Article

Exit mobile version