”माई लखनऊ माई प्राइड” के नाम से लखनऊ जिला प्रशासन ने लांच किया ऐप

लखनऊ: लखनऊ जिला प्रशासन ने आज ‘माई लखनऊ माई प्राइड’ नाम से अपना एक मोबाइल एपलिकेशन का शुभारंभ किया है, जिसका मकसद नवाबों की नगरी के रुप में मशहूर इस शहर की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों का संरक्षण और प्रचार-प्रसार है.मोबाइल एपलिकेशन की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी राजशेखर ने कहा ‘इस एपलिकेशन के जरिये हमारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2016 9:00 PM

लखनऊ: लखनऊ जिला प्रशासन ने आज ‘माई लखनऊ माई प्राइड’ नाम से अपना एक मोबाइल एपलिकेशन का शुभारंभ किया है, जिसका मकसद नवाबों की नगरी के रुप में मशहूर इस शहर की संस्कृति और दर्शनीय स्थलों का संरक्षण और प्रचार-प्रसार है.मोबाइल एपलिकेशन की शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी राजशेखर ने कहा ‘इस एपलिकेशन के जरिये हमारी कोशिश लखनऊ के संस्कृति और ऐतिहासिक स्थलों से जन-जन को जोड़ना और संरक्षण करना है, ताकि लोग लखनऊ के बारे में अधिक से अधिक जानकारी पा सकें.

‘ उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए लोग आपस में अधिक सुगमता से जुडेंगे और जिला प्रशासन के काम काम के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान करके उन्हें और बेहतर बनाने के बारे में सुझाव देकर भागीदारी कर सकेंगे. राजशेखर ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लखनऊ के लोग इस ऐप को ‘आपका ऐप’ बना देंगे और अपने स्मार्टफोन के होम पेज पर रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version