नुबिया का गेमिंग स्मार्टफोन रेड मैजिक 3एस 17 अक्तूबर को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स के बारे में

नुबिया का गेमिंग स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3एस 17 अक्तूबर को भारत में लाॅन्च होगा. यह स्मार्टफोन भारत में पहले लॉन्च हो चुके रेड मैजिक 3 का अपडेटेड वर्जन है. इस गेमिंग फोन की भारत में कीमत क्या होगी, इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2019 9:20 AM
नुबिया का गेमिंग स्मार्टफोन नुबिया रेड मैजिक 3एस 17 अक्तूबर को भारत में लाॅन्च होगा. यह स्मार्टफोन भारत में पहले लॉन्च हो चुके रेड मैजिक 3 का अपडेटेड वर्जन है. इस गेमिंग फोन की भारत में कीमत क्या होगी, इस बारे में जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. यह दो कलर वेरिएंट ब्लैक और रेड में उपलब्ध होगा.
यह स्मार्टफाेन रेड मैजिक ओएस 2.1 स्किन के साथ एंड्रॉयड पाइ पर चलता है. गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किये गये इस फोन में 6.65 इंच का फुल एचडी + (1080 गुना 2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसरके साथ 8जीबी और 12जीबी रैम दी गयी है. फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए इसमें 128 जीबी और 256 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं. इसमें 5,000 एमएएच बैटरी के साथ 27 वॉट फास्ट चाजिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version