संचालन वर्जिन अटलांटिक के प्लेन में सुइट, सभी सीटों में होंगे दरवाजे, पैसेंजर्स को अब मिलेंगी ये सुविधाएं

नेशनल कंटेंट सेलब्रिटिश एयरलाइन कंपनी वर्जिन अटलांटिक के नये एयरबस ए350-1000 में अब बिजनेस क्लास के लोगों के लिए फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधा वाले सुइट मिलेंगे. कंपनी ने इस सुइट का नाम ‘द लोफ्ट’ रखा है. इस सुइट में सोफा, बेड और काम करने के लिए टेबल भी है. मनोरंजन के लिए 32 इंच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2019 7:48 AM

नेशनल कंटेंट सेल
ब्रिटिश एयरलाइन कंपनी वर्जिन अटलांटिक के नये एयरबस ए350-1000 में अब बिजनेस क्लास के लोगों के लिए फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधा वाले सुइट मिलेंगे. कंपनी ने इस सुइट का नाम ‘द लोफ्ट’ रखा है.

इस सुइट में सोफा, बेड और काम करने के लिए टेबल भी है. मनोरंजन के लिए 32 इंच स्क्रीन टीवी लगी है, जो टेलकैम तकनीक से चलेगी. वर्जिन अटलांटिक ने अपर क्लास पैसेंजर को क्लबहाउस का अनुभव दिलाने के लिए अपने मेनु में भी नयी चीजें जोड़ी हैं.

प्लेन में कॉकटेल की बड़ी वेरायटी उपलब्ध होगी. चाय के लिए वर्ल्ड फेमस एरिक लैनलार्ड की सेवा ली गयी है, जबकि खाने का मेनु प्रसिद्ध शेफ डोनाल स्केहान ने तैयार किया है. यह विमान लंदन के हीथ्रो से न्यूयॉर्क के केनेडी एयरपोर्ट के बीच उड़ान भरेगा. यह अगस्त में उड़ान भर सकता है.

बदल गया पूरे विमान का कॉन्सेप्ट

वर्जिन अटलांटिक ने इस पूरे मेकओवर में अपने नियमित और बड़े पैसेंजर की पसंद का पूरा ख्याल रखा है. दरअसल, कंपनी ने अपने ग्राहकों से पूछा था कि वे अपनी फेवरेट एयरलाइन कंपनी में अपने लिए किस तरह का प्लेन चाहते हैं. इसके बाद लोगों ने एक पर एक सुझाव दिये. कंपनी ने सभी का ध्यान रखते हुए पूरे विमान का कॉन्सेप्ट ही बदल डाला.

लंदन से न्यूयॉर्क का किराया

2,49,171 रुपये द लोफ्ट के लिए

74,289 रुपये देने होंगे प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के

26,932 रुपये लोअर इकोनॉमी के

अगस्त से शुरू होगी लंदन से न्यूयॉर्क के बीच उड़ान

पैसेंजर्स को अब मिलेंगी ये सुविधाएं

प्रत्येक सीट अब विमान की खिड़की की ओर मुंह किये हुए लगी होगी.

प्राइवेसी का पूरा ख्याल करते हुए सभी सीटों में स्लाइडर दरवाजे लगाये गये हैं.

इकोनॉमी क्लास की सीटें अस्थायी रूप से बेड में भी परिवर्तित की जा सकती है.

प्रत्येक सीट के लिए टेलीविजन स्क्रीन लगायी गयी है, जो टेलकैम तकनीक से चलेगी.

पैसेंजर अब विमान के टेकऑफ और लैंडिंग को लाइव अपनी स्क्रीन पर देख पायेंगे.

ग्राहकों ने की फरमाइश: वर्जिन अटलांटिक ने रखा सबका ख्याल

12 विमानों का ऑर्डर दिया है वर्जिन अटलांटिक ने एयरबस कंपनी को 3.05 लाख करोड़ का है ऑर्डर

Next Article

Exit mobile version