हवा से पानी बनाने का फॉर्मूला मिल गया, आइए जानें…

ह्यूस्टन: वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण खोज करते हुए नवीन सौर संचालित संचयन प्रणाली विकसित की है जो हवा की नमी को सोखती है और उसे स्वच्छ एवं उपयोग के योग्य जल में परिवर्तित करती है. यह शोध पत्रिका ‘एंडवांस्ड मैटीरियल्स’ में प्रकाशित हुआ है. इस प्रौद्योगिकी का उपयोग आपदा वाली स्थितियों, जल संकटों या गरीबी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 16, 2019 10:16 PM

ह्यूस्टन: वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण खोज करते हुए नवीन सौर संचालित संचयन प्रणाली विकसित की है जो हवा की नमी को सोखती है और उसे स्वच्छ एवं उपयोग के योग्य जल में परिवर्तित करती है.

यह शोध पत्रिका ‘एंडवांस्ड मैटीरियल्स’ में प्रकाशित हुआ है. इस प्रौद्योगिकी का उपयोग आपदा वाली स्थितियों, जल संकटों या गरीबी वाले इलाकों और विकासशील देशों में किया जा सकता है.

यह प्रणाली हाइड्रोजेल, जेल-पॉलीमर हाइब्रिड सामग्री पर निर्भर करती है जो बड़ी मात्रा में पानी सोख सकते हैं. अमेरिका के ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के गुहुआ यू के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने हाइड्रोजेल का इस्तेमाल किया जो अत्यधिक जल सोखने और गर्म करने पर जल छोड़ने दोनों का काम करता है.

शोधकर्ताओं ने कहा कि यह अनूठा मिश्रण नमी और गर्मी वाले मौसम में सफलतापूर्वक काम करता है और वायु से स्वच्छ, सुरक्षित पेयजल का उत्पादन करने में महत्वपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version