अपने फेसबुक अकाउंट का ऐसे बनायें बैकअप

फेसबुक की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है. दाे अरब से अधिक लोग रोजाना इस सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. जब से आपने फेसबुक ज्वॉइन किया है, तभी से ही यहां आपकी तमाम सूचनाएं- पता, संपर्क, एक्टिविटी आदि दर्ज हैं. इसके अलावा, आपने फेसबुक पर जो कुछ भी स्टोर िकया है, सभी उसके पास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2018 5:41 AM
फेसबुक की दुनिया बहुत बड़ी हो चुकी है. दाे अरब से अधिक लोग रोजाना इस सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. जब से आपने फेसबुक ज्वॉइन किया है, तभी से ही यहां आपकी तमाम सूचनाएं- पता, संपर्क, एक्टिविटी आदि दर्ज हैं. इसके अलावा, आपने फेसबुक पर जो कुछ भी स्टोर िकया है, सभी उसके पास सुरक्षित हैं. बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जिनके अनेक दस्तावेज भी उस पर हैं. फोटो तो पहले से ही हैं. नतीजन, फेसबुक हमारे बारे में काफी कुछ जानता है. कोई भी वहां तक आसानी से पहुंच सकता है और उन्हें देख सकता है.
यह अपने यूजर्स को सोशल प्लेटफॉर्म का विकल्प मुहैया कराता है, ताकि वह सभी प्रकार के आंकड़ों को डाउनलोड भी कर सके. अक्सर लोग अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों का बैकअप फाइल बना कर भी रखते हैं. यह आपके लिए तब ज्यादा जरूरी हो जाता है, जब आप अपना फेसबुक अकाउंट निष्क्रीय कर देते हैं या फिर उसे नष्ट कर देते हैं. इसलिए यदि कभी आप फेसबुक अकाउंट डिलीट करें, तो अपने दस्तावेजों को कॉपी करना न भूलें.
इसके लिए आपको फेसबुक की डेस्कटॉप साइट पर जाना होगा. वहां पर प्रोफाइल पिक्चर के निकट दाहिने तरफ कॉर्नर में क्लिक करना होगा. जनरल अकाउंट सेटिंग के भीतर आपको ‘मेक ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा’ लिखा मिलेगा. वहां डाउनलोड आर्काइव में आपको डाउनलोड करने की मंजूरी मिल सकती है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी आयेगा. प्रक्रिया को विधिवत पूरा करने पर वहां से आप संबंधित चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं.
इस प्रक्रिया में करीब 20 मिनट का समय लग सकता है. ‘माई आर्काइव’ करीब 470 एमबी का होता है, जिसमें फोटो, वीडियाें और मैसेज होते हैं. इसमें इंडेक्स नामक फाइल में आपकी व्यक्तिगत जानकारी स्टोर रहती हैं. इसके अलावा, आप उन सभी फोटो, एल्बम, प्रोफाइल पिक्चर्स और कवर फोटो को भी तलाश सकते हैं, जिन्हें आपने इसमें अपलोड कर रखा है. जिनमें आप टैग्ड इन किये गये हैं, उन्हें भी तलाश सकते हैं. इसमें एक एचटीएमएल फोल्डर होगा, जो आपको सभी चीजों तक आसानी से पहुंचाने के लिए नेविगेट करता है.

Next Article

Exit mobile version