24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI Digital Currency: रिजर्व बैंक लायेगा ब्लॉक चेन पर आधारित डिजिटल करेंसी, बड़ा टैक्स भी लगेगा

RBI साल 2022 में आधिकारिक तौर पर देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी.

RBI Digital Currency Launch : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022 के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किये हैं. इनमें से एक डिजिटल करेंसी भी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) इस साल डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगी. यह ब्लॉक चेन आधारित करेंसी होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट अभिभाषण में कहा कि ब्लॉक चेन और अन्य टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए डिजिटल करेंसी जारी की जाएगी. यह 2022-23 के शुरुआत में जारी की जाएगी. इससे अर्थव्यवस्था को बड़ी मजबूती मिलेगी. बजट में बताया गया है कि डिजिटल वर्चुअल एसेट पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.

RBI साल 2022 में लॉन्च करेगा डिजिटल करेंसी

RBI साल 2022 में आधिकारिक तौर पर देश में डिजिटल करेंसी लॉन्च करेगा. वित्त मंत्री ने बताया कि आरबीआई की डिजिटल करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित होगी. डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए ढांचा विकसित किया जाएगा. साथ ही बता दें कि वर्चुअल डिजिटल ऐसेट से आमदनी पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा. यानी क्रिप्टोकरेंसी भी इसके दायरे में आ जाएगी और क्रिप्टोकरेंसी से आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा.

आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान

बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस बजट से भारत को अगले 25 साल की बुनियाद मिलेगी. अगले वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने की उम्मीद जतायी गई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि 9.2% रहने का अनुमान है, यह बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे ज्यादा है.

Also Read: Budget 2022: रिजर्व बैंक लायेगी डिजिटल करेंसी, 5G और e-Passport पर हुए ये ऐलान

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel