27.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई

AI Girlfriend Tool - कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई (AI) टेक्नोलॉजी ने यह कल्पना भी सच कर दिखाई है. ऐसे में अगर आप अपनी पसंद का पार्टनर नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो इस काम में AI आपकी मदद कर सकता है. AI की मदद से आप जल्द ही अपने सपनों का साथी बनाने में सक्षम होंगे.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 8

AI Tool Girlfriend : अगर आप भी अपने लिए परफेक्ट पार्टनर की तलाश में हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. ये तो आप भी जानते होंगे कि परफेक्ट पार्टनर की तलाश करना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन अब आप अपने लिए ‘सपनों की राजकुमारी’ या ‘सपनों का राजकुमार’ डिजाइन कर सकते हैं.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 9

AI टेक्नोलॉजी ने यह कल्पना भी सच कर दिखाई

यह पढ़कर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई (AI) टेक्नोलॉजी ने यह कल्पना भी सच कर दिखाई है. ऐसे में अगर आप अपनी पसंद का पार्टनर नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो इस काम में AI आपकी मदद कर सकता है. AI की मदद से आप जल्द ही अपने सपनों का साथी बनाने में सक्षम होंगे.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 10

AI की मदद से परफेक्ट पार्टनर बनाना अब संभव

AI की मदद से अब अपने सपनों का पार्टनर बनाना बड़ा आसान हो गया है. सिलिकॉन वैली के एक स्टार्टअप आंद्रेसेन होरोविट्ज ने इसे संभव कर दिखाया है. कंपनी ने GitHub पर जारी किये गए एक ट्यूटोरियल में बताया है कि पर्सनैलिटी और बैकग्राउंड के आधार पर आप किस तरह कस्टमाइजेबल AI कंपेनियन बना सकते हैं.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 11

AI मॉडल चुनकर दे सकते हैं मनचाहा रूप

कंपनी का कहना है कि आप अपने साथी की बैकग्राउंड स्टोरी लिखकर और AI मॉडल को चुनकर, बिल्कुल वैसा ही आकार दे सकते हैं जैसा आप चाहते हैं. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां यह प्रोजेक्ट फिलहाल डेवलपर्स के एक्सपेरिमेंट के लिए है, वहीं कई टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट रहनेवाले लोगों के लिए अपने आदर्श डिजिटल साथी का खयाल ही रोमांचित कर देने वाला है.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 12

एवलिन नाम का कैरेक्टर, हर हुनर में सक्षम

आंद्रेसेन होरोविट्ज की कंपनी इस बात को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है कि आने वाले समय में कुछ लोग रोमांटिक रिलेशन के लिए AI का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने इस प्रोजेक्ट में एवलिन नाम का एक कैरेक्टर जोड़ा है. एवलिन एक AI लड़की है, जिसके पास अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने से लेकर सर्कस में काम करने तक की बैकस्टोरी है.

Undefined
Ai टूल आपके लिए कर देगा गर्लफ्रेंड का भी इंतजाम, अब तो सिंगल्स की मौज हो गई 13

अपनी सोच और खूबियों वाला साथी बना सकते हैं

इस प्लैटफॉर्म पर यूजर्स पहले से तैयार पर्सनैलिटीज में से भी चुन सकते हैं. इनमें साहसी एलेक्स, पॉश लेखक सेबेस्टियन और अंतरिक्ष यात्री कॉर्गी है. अगर इनमें से कोई भी विकल्प आपकी पसंद के अनुरूप नहीं है, तो आप अपने हिसाब से अपनी सोच और खूबियों वाला साथी बना सकते हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel