West Bengal News: संपत्ति विवाद में ससुर को कूचकर मार डाला, मंतेश्वर में सनसनी

West Bengal News: संपत्ति विवाद में एक दामाद ने ससुर की नृशंस हत्या कर दी. घटना पूर्वी बर्दवान (Purba Barddhaman) जिला के मंतेश्वर (Monteswar) थाना के दीर्घ नगर गांव की है. बुधवार सुबह बर्दवान-नवद्वीप सड़क (Barddhaman-Nabadwip Road) के किनारे दुकान के सामने नूर आलम मिध्दा (67) का रक्तरंजित शव बरामद हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2021 2:35 PM

पानागढ़ (मुकेश तिवारी): संपत्ति विवाद में एक दामाद ने ससुर की नृशंस हत्या कर दी. घटना पूर्वी बर्दवान जिला (Purba Barddhaman District) के मंतेश्वर थाना के दीर्घ नगर गांव की है. बुधवार सुबह बर्दवान-नवद्वीप सड़क के किनारे दुकान के सामने नूर आलम मिध्दा (67) का रक्तरंजित शव बरामद हुआ.

मृतक की विवाहित पुत्री ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने ही उसके पिता की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया की आज सुबह अपनी ही दुकान के सामने ही नूर आलम मिध्दा का रक्तरंजित शव मिला. मृतक के चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया गया था.

मृतक की पुत्री सुरबाली खातून ने इसके लिए अपने पति नसरत शेख और उसके परिवार के सदस्यों को जिम्मेदार ठहराया है. सुरबाली ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसके पिता को बार-बार सारी जमीन, दुकान और घर उसके नाम करने के लिए प्रताड़ित कर रहा था.

Also Read: पूर्वी बर्दवान के गलसी में आदिवासी महिला से सामूहिक बलात्कार के बाद तनाव

उसने बताया कि नसरत ने जबरन नूर आलम से उनकी संपत्ति अपने नाम करवा ली थी. सुरबाली का आरोप है कि जमीन के रिकॉर्ड में नसरत का नाम नहीं चढ़ा था. इसलिए उसने मंगलवार की रात को फोन पर अपने ससुर को जमकर खरी-खोटी सुनायी.

रात में नूर आलम ने घर पहुंचकर नसरत ने फोन पर जो कुछ भी उससे कहा था, उसके बारे में अपनी बेटी को बताया. सुरबाली ने कहा कि उसके पिता को उसके पति ने जान से मारने की धमकी भी दी थी. आज सुबह उसके पिता का रक्तरंजित शव दुकान के पास मिला.

Also Read: बर्दवान में रेप के बाद युवती को जिंदा जलाया, सड़क किनारे अधजला अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी

सुरबाला के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी नसरत की तलाश शुरू कर दी है. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version