चुनाव से पहले बंगाल कैडर के आइपीएस कुलदीप सिंह को मिला CRPF के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार

West Bengal News: सीआरपीएफ (CRPF) के महानिदेशक एपी माहेश्वरी रविवार (28 फरवरी) को रिटायर हो गये. श्री माहेश्वरी के रिटायर होने के बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार कुलदीप सिंह (Kuldip Singh IPS) को सौंपा गया है. श्री सिंह वर्ष 1986 बैच के अधिकारी हैं और बल में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2021 6:50 PM

West Bengal News: कोलकाता/नयी दिल्ली : बंगाल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) अधिकारी कुलदीप सिंह (Kuldip Singh) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के मौजूदा महानिदेशक एपी माहेश्वरी की जिम्मेदारी संभालेंगे. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को आदेश जारी किये.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) के महानिदेशक एपी माहेश्वरी रविवार (28 फरवरी) को रिटायर हो गये. श्री माहेश्वरी के रिटायर होने के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार कुलदीप सिंह को सौंपा गया है. श्री सिंह वर्ष 1986 बैच के अधिकारी हैं और बल में ही मध्य क्षेत्र के विशेष महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं.

वह महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार एपी माहेश्वरी का उत्तराधिकारी नियुक्त होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, संभालेंगे. कुलदीप सिंह पश्चिम बंगाल कैडर के पुलिस अधिकारी हैं.

Also Read: बंगाल चुनाव 2021: विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे के आने से पहले निर्वाचन आयोग ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को हटाया

रिटायर हो रहे एपी माहेश्वरी 1984 बैच के आइपीएस एवं उत्तर प्रदेश काडर के अधिकारी हैं. उन्होंने पिछले साल जनवरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल महानिदेशक का पद संभाला था. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को उन्हें कार्मिक विभाग के सचिव सी चंद्रमौली के साथ पुडुचेरी के उपराज्यपाल का सलाहकार नियुक्त किया, जहां पर जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

Also Read: ममता बनर्जी सत्ता में लौटेंगी , बंगाल के लोग अपनी बेटी की वापसी चाहते हैं, TMC के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का दावा, Tweet करके कही यह बात

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच विधानसभा के चुनाव होने हैं. बड़े पैमाने पर इस बार सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. हिंसा प्रभावित बंगाल में इस बार फिर चुनाव में सीआरपीएफ की भूमिका काफी अहम रहने वाली है. राज्य में 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version