West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

West Bengal Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

By Shinki Singh | May 11, 2024 6:34 PM

लाइव अपडेट

ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण'

ममता बनर्जी का कटाक्ष , मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण'. बहरामपुर में अधीर चौधरी को हराने के लिए मुख्यमंत्री ने पार्टी नेता हुमायूं कबीर को दिया स्पेशल टास्क.

ई-स्कूटी में छिपाकर ले जा रहे एक किलो चांदी के आभूषणों के साथ तस्कर गिरफ्तार

बांग्लादेश सीमा पर ई-स्कूटी में छिपाकर ले जाये जा रहे चांदी के जेवरात की तस्करी को रोकते हुए बीएसएफ (BSF) जवानों ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अल्तमुन शेख के रूप में हुई है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक 112 नंबर बटालियन के सतर्क जवानों ने संदेह के आधार पर हकीमपुर (उत्तरपारा) के अल्तमुन शेख को चांदी के आभूषणों के साथ पकड़ लिया.

बांग्लादेश सीमा पर हो रही थी सोने की तस्करी, बीएसएफ ने 42.6 लाख रुपये मूल्य का सोना किया जब्त

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन के जवानों ने नादिया जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए 5 सोने के बिस्कुट (Gold Biscuits) जब्त किया है. तस्कर इन सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश से भारत में सीमा पर कंटीले तार के पास फेंककर तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. जब्त किए गए सोने का कुल वजन 583 ग्राम है. इसका अनुमानित बाजार मूल्य 42 लाख 55 हजार 090 रुपये है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नदिया जिले में बांग्लादेश सीमा चौकी तुंगी में बीएसएफ जवान ड्यूटी कर रहे थे. वहां तैनात जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान बांग्लादेश की ओर से तस्करों की कुछ संदिग्ध हरकतें देखीं, इस बीच अन्य जवानों ने झाड़ियों में छिपे दो भारतीय तस्करों को देखा.

चुनाव को लेकर बीएसएफ की सख्ती में मुर्शिदाबाद में 2.2 करोड़ की हेरोइन जब्त

पश्चिम बंगाल में बीएसएफ (BSF) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 149वीं बटालियन के जवानों ने लोकसभा चुनाव को लेकर बांग्लादेश सीमा के आसपास सख्ती और कड़ी कर दी है. इसी सख्ती के कारण मुर्शिदाबाद जिले में बांग्लादेश सीमा पर ड्रग्स तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए बीएसएफ जवानों ने 2.2 किलो हेरोइन जब्त की. तस्कर इन हेरोइन को भारतीय सीमा से बांग्लादेश में तस्करी की करने की फ़िराक में थे. जब्त हीरोइन का कुल बाजार मूल्य 2.2 करोड़ रुपये बताया गया है.

अदालत ने शाहजहां को फिर से भेजा जेल हिरासत में

शेख शाहजहां के भ्रष्टाचार से राज्य के 2-3 मंत्रियों को मिला फायदा'. विशेष कोर्ट में ईडी का विस्फोटक दावा. अदालत ने शाहजहां को फिर से जेल हिरासत में भेजा.

25750 आवेदकों की नौकरी को लेकर हाईकोर्ट का निर्देश बहाल, अगली सुनवाई अगले सोमवार को

सुप्रीम काेर्ट द्वारा एसएससी मामले में राज्य कैबिनेट के खिलाफ सीबीआई जांच पर स्थगितादेश. 25750 आवेदकों की नौकरी को लेकर हाईकाेर्ट का निर्देश बहाल. अगली सुनवाई अगले सोमवार को.

अगले सप्ताह बदल सकता है काेलकाता का मौसम

पश्चिम बंगाल के अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से 4 मई तक कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में बारिश (Rain) की कोई संभावना नहीं है. 5 मई से दक्षिण बंगाल में बारिश हो सकती है. दक्षिण बंगाल में गंगा में बहुत सारा जलवाष्प आ जायेगा. लू की शक्ति कम हो जायेगी. इसके परिणामस्वरूप दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना जताई गई है. तेज हवा के साथ बारिश की वजह लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

आसनसोल के सोडियम सिलीकेट फैक्ट्री मे जोरदार धमाके के साथ हुआ जहरीली गैस का रिसाव

पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बाराबनी पंचायत इलाके मे स्थित मदनमोहन जिगमा केमिकल सोडियम सिलीकेट फैक्ट्री मे सोमवार सुबह अचानक से जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस (poisonous gas) का रिसाव शुरू हो गया. फैक्ट्री से लगातार निकल रही जहरीली गैस आस -पास के इलाके मे कुछ इस कदर फैल गई कि पूरा इलाका कुछ समय के लिए अंधकार मे तब्दील हो गया. लोगों को तपती धूप मे अपने -अपने घरों से अपने परिजनों को लेकर बाहर निकलना पड़ा और जान बचाने के लिए दूसरी जगह शरण लेना पड़ा.

तीन दिन में 2 बार कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

पश्चिम बंगाल में तीन दिन में 2 बार कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला है. बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट (kolkata airport) मैनेजर को शुक्रवार के बाद सोमवार को भी धमकी भरा मेल मिला. इसमें लिखा है, 'बम छिपाए गए हैं, दमदम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी क्षण विस्फोट हो जाएगा' हालांकि, मेल मिलते ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और यात्रियों की सर्चिंग कई गुना बढ़ा दी गई है.

कोलकाता के यौन कर्मी मजदूरों की तरह रहेंगे छुट्टी पर

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में यौन कर्मियों को श्रमिक का दर्जा देने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे राज्य के यौन कर्मियों (sex workers) ने मजदूर दिवस के दिन काम बंद रखने का फैसला लिया है. एक मई को पूरे विश्व में लोग मजदूर दिवस मनाते हैं. इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम कल कारखानों व दफ्तरों में छुट्टी रहती है. अपनी मांग के समर्थन में लंबे समय से लड़ाी लड़ रही दुर्बार महिला समन्वय समिति श्रमिक दिवस के दिन मशाल जुलूस निकाल कर अपने पेशे के प्रति सर्मपण व मर्यादा देते हुए यौन कर्मियों को मजूदर का दर्जा देने की मांग करती है.

बड़ाबाजार प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार (Bara Bazar) इलाके में प्लास्टिक की सामग्री के एक गोदाम में सोमवार को भीषण आग लग गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि यह आग पास की दो आवासीय इमारतों में फैल गई और इसे बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियों को भेजा गया था. चूंकि गोदाम ज्वलनशील पदार्थों से भरा था इसलिए आग तेजी से फैल गई़. गोदाम और आवासीय इमारतें शहर के बीचों बीच स्थित नाखोदा मस्जिद के पास गोविंदो मोहन धर लेन में हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

पूर्व बर्दवान में हाई वोल्टेज होगा चुनावी जंग

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को देखते हुए आगामी 13 मई को हों वाले चौथे चरण के चुनाव के मतदान को देखते हुए भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेताओं का आवागमन मंगलवार 30 अप्रैल से पूर्व बर्दवान जिले में शुरू हो जाएगा. जिले के बर्दवान पूर्व और बर्दवान-दुर्गापुर निर्वाचन क्षेत्रों में खड़े भाजपा और तृणमूल कांग्रेस प्रार्थियो के समर्थन में उनके दल के बड़े नेता उनके समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी कड़ी में मंगलवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह बर्दवान पूर्व सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी असीम कुमार सरकार के समर्थन में मेमारी रसूलपुर विष्णुपुर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

राज्य सरकार को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच की याचिका पर सुनवाई जुलाई तक के लिए स्थगित

सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई (CBI) जांच के निर्देश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली में सीबीआई जांच का विरोध करने वाले राज्य के मामले की सुनवाई पर रोक लगा दी. मामले की सुनवाई के दौरान राज्य के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पूछा कि मामले से जुड़ी अहम जानकारी और दस्तावेज सरकार के हाथ आ गए हैं. उन्होंने मामले को 2-3 सप्ताह तक लंबित रखने का भी अनुरोध किया. इसके बाद न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की खंडपीठ ने टिप्पणी की, जिसमें कहा गया कि मामले में महत्वपूर्ण आरोप हैं. महिलाओं पर अत्याचार, जमीन हड़पने के भी आरोप हैं.

25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता HC के फैसले के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई कुछ देर में

25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ बंगाल सरकार की याचिका पर सुप्रीम सुनवाई कुछ देर में होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version