29 व 30 अप्रैल को कुछ घंटों के लिए बंद रहेगी विद्यासागर सेतु पर वाहनों की आवाजाही

शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार सुबह छह बजे व रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक बंद रहेगी ब्रिज पर आवाजाही. कोलकाता, हावड़ा व बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त बैठक के बाद लिया गया निर्णय.

By Prabhat Khabar | April 27, 2023 11:40 AM

केबल के तार व ब्रिज की जांच के लिए आगामी शनिवार और रविवार को कुछ घंटों के लिए द्वितीय हुगली सेतु ( विद्यासागर सेतु) पर यातायात परिसेवा बंद रहेगी. बुधवार को लालबाजार की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि विद्यासागर सेतु को आगामी 29 अप्रैल, शनिवार रात 12 बजे से लेकर अगले दिन 30 अप्रैल, रविवार सुबह छह बजे तक पूरी तरह से बंद रखा जायेगा. इसके बाद दिनभर ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रहने के बाद 30 अप्रैल की रात 11 बजे से लेकर अगले दिन एक मई, सोमवार सुबह पांच बजे तक फिर से विद्यासागर सेतु को बंद रखा जायेगा.

इसके बाद दोबारा ब्रिज पर वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी जायेगी. ब्रिज पर लगे केबल के निरीक्षण, रखरखाव और मरम्मत के लिए ब्रिज को बंद रखने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि रोजाना रात को ब्रिज से होकर कई मालवाहक वाहन गुजरते हैं. ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है. इस कारण पहले से ही इस संबंध में पोस्टर ब्रिज के आसपास व अन्य रास्तों पर लगा दिये जायेंगे. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि ब्रिज को बंद करने का फैसला लेने के पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ हावड़ा, बैरकपुर और डायमंड हार्बर के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इसके बाद ब्रिज को काफी कम समय के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया.

बदले रूट से होगा वाहनों का परिचालन

शनिवार व रविवार रात को ब्रिज के बंद रहने की स्थिति में बेहला-अलीपुर दिशा से आने वाले वाहनों को हॉस्पिटल रोड, धर्मतला, चितरंजन एवेन्यू, श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग से टाला ब्रिज को पार कर बीटी रोड की तरफ भेजा जायेगा. इसके अलावा, पोर्ट एरिया से आने वाले वाहन हेस्टिंग्स जंक्शन से स्ट्रैंड रोड, किंग्स वे से धर्मतला की ओर डायवर्ट किये जायेंगे. वहीं, टालीगंज-भवानीपुर दिशा से आने वाले वाहनों को एक्साइड जंक्शन, धर्मतला होते हुए टाला ब्रिज से डनलप की तरफ रवाना किया जायेगा. इस दौरान छोटे वाहन स्ट्रैंड रोड और हावड़ा ब्रिज से होकर गुजरेंगे.

Also Read: तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा धर्म की राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे लोग

Next Article

Exit mobile version