मोबाइल चोर के संदेह में एनआरएस के सामने बेल्ट से युवक की पिटाई

हाल ही में मध्य कोलकाता के बहूबाजार में एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. इस घटना के कुछ ही दिनों बाद मंगलवार को महानगर में फिर मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की बेल्ट से पिटाई की गयी. घटना एनआरएस अस्पताल के मेन गेट के पास मंगलवार शाम की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 11:05 PM

कोलकाता.

हाल ही में मध्य कोलकाता के बहूबाजार में एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई के कारण मौत हो गयी थी. इस घटना के कुछ ही दिनों बाद मंगलवार को महानगर में फिर मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की बेल्ट से पिटाई की गयी. घटना एनआरएस अस्पताल के मेन गेट के पास मंगलवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने एक युवक को मोबाइल चोर होने के संदेह में पकड़ लिया. इसके बाद अस्पताल के मेन गेट के बाहर ही बेल्ट से उसकी पिटाई करने लगे. इस दौरान भी कुछ युवक पिटाई करने का वीडियो बनाने लगे. इसी दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर ड्यूटी कर रहे सियालदह ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी स्वपन मजूमदार वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों को दूर हटा कर पीड़ित को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की. इस दौरान उन्हें भी चोट आयी. किसी तरह पीड़ित युवक को अपने साथ लेकर वह मोचीपाड़ा थाने पहुंचे. मारपीट में जख्मी युवक को मोचीपाड़ा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उस युवक से पूछताछ कर रही है. इधर, पिटाई करने वालों की भी तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है