भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह को जान से मारने की धमकी

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ‘एक्स’ पर धमकी भरे वॉयस मैसेज को पोस्ट कर यह जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:13 AM

धमकी भरा वॉयस मैसेज ‘एक्स’ पर किया पोस्ट बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने ‘एक्स’ पर धमकी भरे वॉयस मैसेज को पोस्ट कर यह जानकारी दी. श्री सिंह ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट और चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उनके द्वारा पोस्ट किये गये वॉयस मैसेज में एक शख्स बोल रहा है- अर्जुन सिंह अब तुम्हारी कहानी खत्म. आज से 29 तारीख के बीच बचना है, तो बच लें, तुम्हें 100 लोगों के बीच में गोली मारेंगे. यह रिकार्डिंग कहीं भी भेजनी है, तो भेज दें. वहीं, अर्जुन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर काउंटिंग प्रभावित करने की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है कि चार जून को बैरकपुर के रिटर्निंग ऑफिसर और एसडीओ ने राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र में काउंटिंग को प्रभावित करने की साजिश रची है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार ने अपने विधायकों, नगरपालिका के चेयरमैन, पार्षदों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की है. चुनाव आयोग को मतगणना के दिन उन लोगों के प्रवेश पर रोक लगानी चाहिए. क्योंकि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान उनमें से कई ने विपक्षी दलों के मतगणना एजेंट को धमकाया था और उन्हें मतगणना हॉल छोड़ने के लिए मजबूर किया था. इसलिए चुनाव आयोग से अपील है कि वह यह सुनिश्चित करे कि मतगणना के दिन केवल उम्मीदवार, उनके चुनाव एजेंट और मतगणना एजेंट ही मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version