गर्मी से फिलहाल राहत नहीं, मंगलवार तक चलेगी लू

राज्य में गर्मी का सितम जारी है और इससे राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है.

By Prabhat Khabar | April 19, 2024 7:54 PM

कोलकाता. राज्य में गर्मी का सितम जारी है और इससे राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया कि उत्तर बंगाल एवं दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन यह भी कहा कि इस बारिश से गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. मंगलवार तक दक्षिण बंगाल के जिलों में लू की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिम मेदिनीपुर व पश्चिम बर्दवान में भीषण गर्मी रही. शनिवार से मंगलवार तक पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम व झाड़ग्राम में तीव्र लू की चेतावनी दी गयी है. वहीं, कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में भी लू की चेतावनी जारी की गयी है. गर्मी के बीच अगले सोमवार व मंगलवार को दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. सोमवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर व झाड़ग्राम में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, मंगलवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, बर्दवान व बीरभूम में तूफान के साथ बारिश होगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी.

Next Article

Exit mobile version