गर्मी से फिलहाल निजात नहीं, अप्रैल तक चढ़ता रहेगा पारा

गर्मी का सितम लोगों पर कहर ढा रहा है

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 11:24 PM

कोलकाता. गर्मी का सितम लोगों पर कहर ढा रहा है. स्थिति से निजात पाने के लिए लोग बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन लोगों की उम्मीदों पर अलीपुर स्थित मौसम विभाग की जानकारी ने पानी फेर दिया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहते हुए गर्मी का और कहर झेलने के लिए तैयार रहने को कहा है. मौसम विभाग के अनुसार यह तपिश पूरे अप्रैल महीने तक जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जगहों पर पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है. स्थिति को देखते हुए लोगों को बार-बार आगाह किया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक अगर जरूरी न हो, तो घरों से नहीं निकलें. मौसम विभाग के अनुसार तापमान में अभी एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. लू भी चलेगी. स्थिति को देखते हुए दक्षिण बंगाल के सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्दवान व बांकुड़ा में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हालांकि बीरभूम, पूर्व बर्दवान, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में लू चलने की आशंका है. कोलकाता, पुरुलिया, नदिया व मुर्शिदाबाद में भी पारा चढ़ेगा, लेकिन उसकी तीव्रता कम होगी. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बंगाल के तराई वाले जिलों के पर्वतीय इलाके में बारिश कम होने से तापमान बढ़ेगा. मालदा व उत्तर दिनाजपुर में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ेगा. लू भी चल सकती है. स्थिति को देखते हुए यहां रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि दक्षिण दिनाजपुर में आरेंज अलर्ट व कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी में येलो अलर्ट जारी किया गया है. दार्जिलिंग, कालिम्पाेंग जैसे पर्वतीय इलाके में हल्की बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version