आइएसपी अधिकारी के घर से विजिलेंस के बहाने लाखों की ठगी

सीबीआइ से हूं, कह कर घर में दाखिल हुआ था आरोपी

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 9:43 PM

बर्नपुर.

सेल-आइएसपी के आरएमएचपी विभाग के सीनियर मैनेजर सुमित नागराले के परिवार को एक ठग ने खुद को सीबीआइ इंस्पेक्टर बता कर लाखों का चूना लगा दिया. सूचना पाकर इस्को ऑफिसर्स एसोसिएशन(आईओए) के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन के सहयोग से हीरापुर थाने में शिकायत की गयी. घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुुटेज में आरोपी का फोटो दिख गया है. इसके बाद पुलिस ने सभी थानों को आरोपी का फोटो भेज कर अलर्ट कर दिया है. इस बाबत आइओए के अध्यक्ष कार्यापालक निदेशक से मिलेंगे. सनद रहे कि सीनियर मैनेजर सुमित नागराले के समान चार अन्य आइएसपी अधिकारी अब तक ठगे जा चुके हैं. वर्ष 2022 में एजीएम एस करुणाकर के घर पर सीबीआइ अधिकारी बता कर लाखों की ठगी की गयी थी. बाद में डॉ श्वेता स्वातिपल्ली के घर से भी ऐसे ही ढीठ ठग ने दाखिल होकर लाखों के गहने व अन्य कीमती सामान उड़ा लिये थे. जीएम वेणुगोपाल के घर से भी लाखों रुपये के जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गया था. आइएसपी अधिकारियों के घर को लगातार निशाना बनाये जाने पर आइएसपी के अधिकारी व कर्मचारियों ने पुलिस पर रोष जताया है. चारों ही ठगी के मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. बताया गया है कि बुधवार सुबह हीरापुर मोड़ के पास सीबी एन्क्लेव स्थित सीनियर मैनेजर सुमित नागराले के क्वार्टर में स्कूटी से ठग आया. उसने खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताकर घर पर सुमित नागराले के घर में दाखिल हो गया. उसने उनकी पत्नी व बेटी को बताया कि विजिलेंस के छापे में उनके पति समेत दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं. विजिलेंस की टीम घर पर भी रेड करने आ रही है. इसलिए घर में मौजूद सभी गहने व जरूरी कागजात को बैग में भर कर देने को कहा. परिजनों ने भी उसकी बात पर यकीन कर लिया. उनकी बेटी को स्कूटी पर साथ लेकर गहनों को छुपाने की बात कह कर वह वहां से निकल गया. क्वार्टर से कुछ दूर जाने के बाद अधिकारी की बेटी को गहने छुपाने के बहाने स्कूटी से उतार कर फरार हो गया. ठग ने बैग में अधिकारी के घर से तीन लाख रुपये के सोने के गहने, डेढ़ लाख रुपये नगदी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित कई कागजात ले गया. ठगी की जानकारी आइओए पदाधिकारियों को मिलते ही उन्होंने हीरापुर थाना पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. हीरापुर थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुमित नागराले के घर के पास सीसीटीवी फुटेज खंगाली. इसमें ठग का फोटो दिख गया है. वहीं घटना के बाद अधिकारी परिसर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version