BJP के बाद सौरभ गांगुली ने ममता बनर्जी की TMC के इस ऑफर को भी ठुकराया

sourav ganguly news today in hindi: क्रिकेट जगत की जानी मानी हस्ती और रॉयल बंगाल टाइगर (Royal Bengal Tiger) के नाम से जाने जाने वाले बीसीसीआइ के चेयरमैन सौरभ गांगुली (BCCI Chairman Sourav Ganguly) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर राज्यसभा (Rajya Sabha) जाने से इनकार कर दिया है. सौरभ के बंगाल चुनाव 2021 (Bengal Chunav 2021) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन दिल का दौरा पड़ने की वजह से वह राजनीति में नहीं आये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2021 4:18 PM

कोलकाताः भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार बायें हाथ के खब्बू बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) के चेयरमैन सौरभ गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद अब ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बड़े ऑफर को भी ठुकरा दिया है.

बताया जा रहा है कि सौरभ गांगुली को ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव दिया था. लेकिन, सौरभ दादा ने बंगाल की दीदी के इस प्रस्ताव को बड़ी विनम्रता से ठुकरा दिया है. कहा जा रहा है कि सौरभ ने साफ कर दिया है कि वह खेल जगत में ही खुश हैं. राजनीति में उनकी दिलचस्पी नहीं है.

सूत्रों ने बताया है कि सौरभ गांगुली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद क्रिकेट प्रशासक के घर पर गयीं थीं. इसी दौरान बातचीत के क्रम में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने उन्हें (सौरभ को) राज्यसभा भेजने का प्रस्ताव रखा. लेकिन, सौरभ गांगुली ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

Also Read: राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले ही सौरभ गांगुली रिटायर्ड हर्ट? भाजपा नेता मेनन ने कही यह बात

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बंगाल चुनाव 2021 के पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सौरभ गांगुली को पार्टी में शामिल कराने की काफी कोशिशें की थी. उस वक्त यहां तक कहा जा रहा था कि ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा सौरभ गांगुली को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाना चाहती थी. लेकिन, उसी दौरान सौरभ गांगुली को हार्ट अटैक आ गया और उनके राजनीति में आने की अटकलों को विराम लग गया.


बंगाल चुनाव से पहले सौरभ को पड़ा था दिल का दौरा

तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं ने तब सौरभ के हार्ट अटैक के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि सौरभ गांगुली पर भाजपा में शामिल होने का दबाव डाला जा रहा था. दबाव की वजह से क्रिकेटर से क्रिकेट प्रशासक बने सौरभ बेहद तनाव में थे और इसी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में सौरभ गांगुली होंगे भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार? दिलीप घोष ने दिया ये जवाब

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version