परीक्षा खराब होने से परेशान माध्यमिक छात्रा ने लगायी फांसी

बालुरघाट : प्रश्नपत्र का जवाब नहीं दे पाने से परेशान माध्यमिक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृता का नाम ताजकिरा खातून (16) है. हरीरामपुर ब्लॉक के बेटना इलाके में हुई है. जानकारी मिली है कि छात्रा भूगोल परीक्षा में सही तरीके से उत्तर नहीं लिख पायी थी. परीक्षा के बाद घर लौटकर छात्रा पिता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 2:10 AM

बालुरघाट : प्रश्नपत्र का जवाब नहीं दे पाने से परेशान माध्यमिक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मृता का नाम ताजकिरा खातून (16) है. हरीरामपुर ब्लॉक के बेटना इलाके में हुई है. जानकारी मिली है कि छात्रा भूगोल परीक्षा में सही तरीके से उत्तर नहीं लिख पायी थी. परीक्षा के बाद घर लौटकर छात्रा पिता के सवालों पर रो पड़ी.

देर रात अपने कमरे में जाकर छात्रा ने गले में फंदा लगा लिया. पिता एमाजुद्दिन शेख व मां उकलेमा बीबी की वह छोटी बेटी थी. मृतका के चाचा मफीजुल शेख ने बताया कि परीक्षा देकर लौटने के बाद से वह काफी टूट गयी थी. रात को भोजन भी नहीं किया. सुबह उठकर उसकी मां के बुलाने पर जब अंदर से कोई ‍आवाज नहीं आयी तो मां अंदर दाखिल हुई व बेटी को फंदे से लटकता पाया.

Next Article

Exit mobile version