ई-मेल में फिर से बम की धमकी, कोलकाता एयरपोर्ट पर तलाशी शुरू

महानगर में फिर से सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कोलकाता एयरपोर्ट के मैनेजर को एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट पर बम है. ई-मेल के मिलने के बाद खोजी कुत्ते की मदद से तलाशी शुरू हुई और साथ ही बम निरोधक दस्ता तथा सीआइएसएफ को तुरंत सक्रिय किया गया.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 8:58 PM

कोलकाता.

महानगर में फिर से सोमवार की सुबह करीब नौ बजे कोलकाता एयरपोर्ट के मैनेजर को एक ई-मेल भेजा गया, जिसमें कहा गया कि एयरपोर्ट पर बम है. ई-मेल के मिलने के बाद खोजी कुत्ते की मदद से तलाशी शुरू हुई और साथ ही बम निरोधक दस्ता तथा सीआइएसएफ को तुरंत सक्रिय किया गया. एनएससीबीआई एयरपोर्ट पुलिस को भी लिखित रूप से सूचित कर दिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जिस व्यक्ति ने यह ईमेल भेजा है. उसकी जांच की जा रही है. बता दें कि ऐसे मेल सिर्फ कोलकाता एयरपोर्ट पर ही नहीं, बल्कि देश के कई एयरपोर्ट पर भेजे गये हैं. बार-बार मिल रहे धमकी भरे मेल से एयरपोर्ट अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिये हैं. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तलाशी ली जा रही है. जिससे उड़ान के समय में काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस ई-मेल धमकी के बावजूद हवाई यातायात को सामान्य रखा गया है.

गौरतलब है कि 26 अप्रैल को भी कोलकाता एयरपोर्ट में सुबह मैनेजर को एयरपोर्ट पर बम होने का ई-मेल मिला था, जिसके बाद एयरपोर्ट की उड़ानों समेत कई अन्य जरूरी कार्यों की रुटीन जैसे चरमरा सी गयी. उस दिन देर रात तक एयरपोर्ट पर तलाशी जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version