सिग्नलिंग की समस्या से मेट्रो सेवा हुई प्रभावित

गुरुवार सुबह अचानक ही दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष रूट पर मेट्रो परिचालन ठप हो गया. कई स्टेशनों पर मेट्रो 10-15 मिनट तक रुकी रही.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 1:06 AM

कोलकाता. गुरुवार सुबह अचानक ही दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष रूट पर मेट्रो परिचालन ठप हो गया. कई स्टेशनों पर मेट्रो 10-15 मिनट तक रुकी रही. हालांकि कुछ समय बाद ही फिर से मेट्रो सेवा शुरू हुई. बतातें है कि सुबह मैदान स्टेशन पर अचानक बिजली गुल होने से स्वचालित सिग्नल प्रणाली में समस्या हो गयी थी. सूत्रों के मुताबिक, सुबह मैदान स्टेशन पर बिजली गुल होने से अप व डाउन लाइन पर कुछ देर के लिए सेवा ठप हो गयी. बाद में यह सेवा मैनुअल सिग्नलिंग प्रणाली माध्यम से शुरू की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version